Hong Kong Open 2025: सात्विक- चिराग की जोड़ी को चीन के खिलाफ फाइनल में मिली हार, थाइलैंड ओपन के बाद जीत की तलाश जारी

सात्विक- चिराज की जोड़ी को BWFवर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के हांग कांग ओपन में हार मिली है. पहला गेम जीतने के बावजूद बाकी दो गेम पर चीन ने कब्जा कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टी

Story Highlights:

सात्विक- चिराग को हार मिली है

सात्विक- चिराज की जोड़ी को चीन के खिलाफ हार मिली

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टी को फिर हार का सामना करना पड़ा है. इस जोड़ी को BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के हांग कांग ओपन में हार मिली है. चीन के खिलाफ तीन गेम में ये जोड़ी सिर्फ एक गेम ही जीत पाई जबकि बाकी दो गेम जीतकर चीन की जोड़ी वे केंग और वांग चैंग ने रविवार को हुए फाइनल में खिताब जीत लिया. 

Asia cup 2025: 'तुमने अंकलों से भरी टीम को हराया था', IND vs PAK मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर ने की पाकिस्‍तान की गजब बेइज्‍जती

आखिरी गेम में चीन ने पलटी बाजी

8वीं सीडेड भारतीय जोड़ी ने ओपनिंग मुकाबला जीता लेकिन लियांग और वैंग ने फिर शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम जीत लिया. इसके बाद तीसरे गेम में भी चीन की जोड़ी ने ही बाजी मारी. इस तरह अंत में 19-21, 2-14 और 21-17 से चीन ने खिताब पर 61 मिनटों के भीतर कब्जा कर लिया. बता दें कि इस भारतीय जोड़ी ने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. थाइलैंड ओपन जीतने के 16 महीनों के बाद पहली बार ये जोड़ी फाइनल खेल रही थी लेकिन अंत में हार झेलनी पड़ी. भारतीय जोड़ी इस सीजन में अब तक 6 सेमीफाइनल खेल चुकी है. ऐसे में मुकाबले से पहले दोनों का रिकॉर्ड चीनी जोड़ी के खिलाफ 3-6 का था.

दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सात्विक और चिराग ने अब तक पिछले साल हुई थाइलैंड ओपन के बाद टाइटल नहीं जीता है. बता दें कि इस मुकाबले में दूसरे सेट के बाद ऐसा एक बार भी नहीं लगा कि चीन की जोड़ी पर भारतीय जोड़ी भारी पड़ रही है. तीसरे गेम में चीन की जोड़ी 11-2 से आगे थी. इसके बाद सात्विक और चिराज ने काफी हद तक कोशिश की लेकिन चीनी जोड़ी ने अंतिम गेम 17-21 से अपने नाम कर लिया.

इस जीत के साथ चीन को गोल्ड मेडल मिला है और सीजन का उनके लिए ये पहला टाइटल है. वहीं भारतीय जोड़ी को निराशा हाथ लगी है. बता दें कि भारतीय जोड़ी के गोल्ड मेडल के रास्ते में यही चीनी जोड़ी खड़ी थी. इस जोड़ी को सात्विक और चिराग ने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के आखिरी 16 में मात दी थी. लेकिन इस हार से चीनी जोड़ी ने सीख लेकर वापसी की.

विराट कोहली को लेकर मोहम्‍मद शमी ने किए दो बड़े खुलासे, चैंपियंस ट्रॉफी और न्‍यूजीलैंड दौरे के बारे में सब कुछ बता दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share