HONG KONG OPEN :हांग कांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स ने धमाल मचा दिया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेंस डबल्स जोड़ी ने जहां फाइनल में जगह बनाई. वहीं इसके बाद भारत के स्टार मेंस सिंगल्स खिलाड़ी 23 साल के लक्ष्य सेन ने धमाल मचाते हुए फाइनल में कदम रखा. जिसके चलते अब ये खिलाड़ी खिताब जीतकर वापस लौट सकते हैं.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य सेन का धमाल
अल्मोड़ा से आने वाले 23 साल के स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में 9वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन को 23-21, 22-20 से सीधे गेम में हराकर फाइनल में कदम रखा. अब 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन का फाइनल में चीन के दूसरी वरीयता प्राप्त लि शि फेंग से होगा. इस खिलाड़ी के खिलाफ लक्ष्य सेन अभी तक सात मुकाबले जीत चुके हैं जबकि छह बार उनको हार मिली है.
वहीं लक्ष्य सेन की बाद करें तो 2024 पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गए थे इससे पहले उन्होंने 2023 में कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. अब लक्ष्य सेन हांग कांग ओपन के खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे.
रेड्डी-शेट्टी ने सेमीफाइनल में हार का तोड़ा तिलिस्म
वहीं सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दुनिया की नौवें नंबर की चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराकर इस सीजन में छह सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनाई. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. अब रेड्डी-शेट्टी भी इस खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Duleep Trophy Final : पाटीदार और यश राठौड़ के शतक से सेंट्रल जोन ने बनाया 511 रन का विशाल टोटल, 362 रनों की लीड से साउथ जोन को खदेड़ा
IND vs PAK Head To Head: भारतीय टीम 8 साल से पाकिस्तान के सामने वनडे और 3 साल से T20I नहीं हारी, एशिया कप में भी पड़ोसी पर है दबदबा
ADVERTISEMENT