French Open : तीसरे दौर में आसानी से पहुंचे जोकोविच जबकि कोरोना पॉजिटिव होने के चलते बोजकोवा ने छोड़ा टूर्नामेंट

पेरिस। गत चैंपियन नोवाक जाकोविच (Novak Djokovic) ने बुधवार को आसान जीत से फ्रेंच ओपन (French Open Grandslam) टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पेरिस। गत चैंपियन नोवाक जाकोविच (Novak Djokovic) ने बुधवार को आसान जीत से फ्रेंच ओपन (French Open Grandslam) टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच ने एलेक्स मोलकान को 6-2, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी. वहीं जर्मनी के तीसरे वरीय एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोलां गैरां में डेब्यू कर रहे अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से हराया. महिलाओं के वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं. वह पिछले साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. सकारी को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने 7-6, 7-6 से पराजित किया जिससे शीर्ष चार वरीय महिलाओं में से दो खिलाड़ी शुरूआती दाौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. 81वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मुचोवा ने 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में तब की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराया था.


दूसरी वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा सोमवार को बाहर हो गयी थीं. अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने बेल्जियम की एलिसन वान उयतवांक को 6-1, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. गॉफ पिछले साल यहां क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं जो उनका मेजर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ नतीजा भी है. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने दूसरे दौर में आंद्रिया पेतकोविच को 6-1, 7-6 से हराया. बेलारूस की 15वीं वरीय अजारेंका ने मुकाबले के दौरान 13 सहज गलतियां कीं जबकि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी 42 सहज गलतियां कर बैठीं. अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाकसांद्रोवा सासनोविच से हारकर बाहर हो गयीं. सासनोविच ने 19 वर्षीय राडूकानू पर 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की. अजारेंका ने दो बार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है जबकि एक बार रोलां गैरां में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.


कोविड पॉजिटिव होने के कारण छोड़ा ग्रैंडस्लैम 

मारी बोजकोवा कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर के मैच से पहले बाहर हो गईं, जिससे उनकी प्रतिद्वंद्वी एलिसे मर्टन्स तीसरे दौर में पहुंच गईं. इस तरह बोजकोवा पहली सिंगल्स खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस के कारण फ्रेंच ओपन से बाहर हुई हैं. बोजकोवा को 31वीं वरीय एलिस मर्टेन्स से भिड़ना था जिन्होंने तीसरे दौर में जगह बनाई. 23 साल की बोजकोवा कभी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. उन्हें 13 बार में से 10 बार पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share