फ्रेंच ओपन : चौथे दौर में लाल बजरी के बादशाह की जीत, एक दूसरे से फिर भिड़ने को तैयार नडाल और जोकोविच

फ्रेंच ओपन (French Open) मेन्स सिंगल्स अब काफी दिलचस्प हो गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

फ्रेंच ओपन (French Open) मेन्स सिंगल्स अब काफी दिलचस्प हो गया है. चौथे दौर में जहां नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने जीत दर्ज की. वहीं इसी दौर में राफेल नडाल (Rafael Nadal) को भी जीत मिली. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी. फैंस के लिए ये काफी दिलचस्प मैच होने वाला है. जोकोविच ने अपने मुकाबले में 15वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वॉर्ट्जमैन को 6-1, 6-3, 6-3 से मात दी. साल 2011 से जोकोविच लगातार इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हैं. लेकिन इस बार उनका मुकाबला अब लाल बजरी के बादशाह के साथ होने जा रहा है जो काफी मुश्किल होने वाला है.


तीन बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं दोनों

नडाल के मुकाबले की बात करें तो उन्होंने साढ़े चार घंटे चले मैच में कनाडा के फीलिक्स अलिसियामे को बेहद कड़े मैच में मात दी. पांच सेट तक चले मैच में नडाल ने 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से कामयाबी हासिल की. बता दें कि तीसरी बार ऐसा होगा जब ये दोनों खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में भिडेंगे. साल 2020 में नडाल ने जोकोविच को फाइनल में हराया था और खिताब पर कब्जा किया था. जबकि पिछले साल जोकोविच ने नडाल को सेमीफाइनल में हराया था.


दोनों के बीच ये मुकाबला 31 मई को खेला जाना है. दोनों के आपस की टक्कर की बात करें तो इनके बीच अब तक कुल 58 मुकाबले हुए हैं जिसमें 30 में जोकोविच और 28 में नडाल ने जीत हासिल की है.  अन्य क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज से होगा . ज्वेरेव ने क्वालीफायर बर्नाबे जपाटा मिरालेस को 7 . 6, 7 . 5, 6 . 3 से हराया . वहीं अलकाराज ने कारेन खाचानोव को 6 .1, 6 . 4,6.4 से मात दी .


महिला वर्ग में 18 वर्ष की कोको गॉ का सामना अमेरिका की ही स्लोएने स्टीफेंस से होगा जबकि 2021 अमेरिकी ओपन उपविजेता कनाडा के लैला फर्नांडिज की टक्कर इटली की 59वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान से होगी 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share