राफेल नडाल 14वीं बार खेलेंगे फ्रेंच ओपन का फाइनल, ज्वेरेव गंभीर चोट के चलते बाहर

राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी एलेक्जेंडर ज्वेरेव चोट के चलते बाहर हो गए. ऐसे में राफेल नडाल को वॉकओवर मिला. जिस समय ज्वेरेव को चोट लगी तब नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे चल रहे थे. नडाल अब लगातार दूसरा और कुल 22वां ग्रैंडस्लैम जीतने से महज एक कदम दूर हैं. उन्होंने साल 2022 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. फ्रेंच ओपन के फाइनल में उनकी टक्कर केस्पर रुड और मारिन सिलिच के मुकाबले के विजेता से होगी.

 

नडाल और ज्वेरेव के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पहला सेट टाईब्रेकर तक गया और करीब डेढ़ घंटे की शानदार टेनिस के बाद नडाल ने 10-8 से टाईब्रेकर अपने नाम किया. इस दौरान ज्वेरेव एक समय 6-2 से आगे थे लेकिन नडाल ने गजब का खेल दिखाते हुए बाजी मार ली. दूसरा सेट भी 6-6 से बराबर था तभी एक शॉट को खेलने की कोशिश में ज्वेरेन का दायां टखना मुड़ गया. इससे वे मैदान में गिर पड़े. उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया.

 

चोट के दर्द की वजह से एलेक्जेंडर ज्वेरेव के आंसू आ गए. व्हील चेयर पर बाहर जाने के कुछ देर बाद वे बैशाखियों के सहारे वापस आए और उन्होंने मैच छोड़ दिया. नडाल ने ज्वेरेव की चोट के बारे में कहा, ‘यह उसके लिए काफी मुश्किल और दर्द भरा है. वह शानदार तरीके से टूर्नामेंट में खेल रहा था और उसने काफी चुनौती दी है. मुझे पता है कि वह ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कितना लड़ रहा है. इस समय वह काफी अनलकी है. मुझे भरोसा है कि वह एक नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा जीतेगा. उसे शुभकामनाएं देता हूं.'

 

‘रोलां गैरो के फाइनल में खेलना एक सपना'

नडाल ने आगे कहा, ‘यह काफी कठिन मैच रहा. तीन घंटे से ऊपर हो चुके हैं और हम दूसरे सेट तक पूरा नहीं कर पाए. जैसा वह आज खेला वैसा खेलने पर वह सबसे बड़ी चुनौती होता है. मेरे लिए रोलां गैरो के फाइनल में होना एक सपना है. लेकिन मैच का इस तरह से पूरा होना... मैं उसके साथ कमरे में था और उसे इस तरह रोते हुए देखना सही नहीं लगा. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं.'

 

जोरदार फॉर्म में हैं नडाल

वर्ल्ड रैंकिंग में 5वीं वरीयता वाले नडाल अभी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल के आखिर में सर्जरी के चलते काफी वक्त तक कोर्ट से दूर रहने वाले इस स्पैनिश खिलाड़ी ने साल 2022 में गजब का खेल दिखाया है. उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच को चार सेट में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share