राफेल नडाल के साथ रोई पूरी दुनिया, फेयरवेल सेरेमनी में लाल बजरी के बादशाह के नहीं रुके आंसू, वायरल हुआ इमोशनल Video

French Open 2025 farewell to Nadal: लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन ने इमोशनल फेयरवेल दिया, जिस दौरान वह अपनले आंसुओं को नहीं रोक पाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

राफेल नडाल

Story Highlights:

राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन ने विदाई दी.

राफेल नडाल फेयरवेल में रो पड़े.

नडाल ने 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.

सबसे ज्‍यादा 14 बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले राफेल नडाल के साथ उस वक्‍त पूरी दुनिया रोई, जब उन्‍होंने आखिरी बार लाल बजरी पर कदम रखा. लाल बजरी पर आखिरी बार कदम रखते ही नडाल की आंखों से आंसू निकल पड़े और उनके साथ पूरी दुनिया की आंखें की गीली हो गई. लाल बजरी के  बादशाह नडाल को कोर्ट फिलिप चेटरियर पर इमोशनल विदाई दी गई. अपनी फेयरेवल सेरेमनी में नडाल अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्‍होंने कहा कि वह इससे ज्‍यादा इमोशनल दिन की उम्मीद नहीं कर सकते थे.  

KKR की 110 रन से हार के बाद वेंकटेश अय्यर की कीमत पर अजिंक्‍य रहाणे का बड़ा बयान, बोले- कोई खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये में खरीदा जाए या 2 करोड़ रुपये में, एटीट्यूड...

नडाल ने जब आखिरी बार लाल बजरी के कोर्ट पर कदम रखा तो दर्शकों से खचाखच भरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंज उठा. उन्‍हें स्‍टैंडिंग ओवेशन दी गई.स्‍क्रीन पर उनकी उपलब्धियों के हाईलाट्स दिखाए गए तो उसे देखकर नडाल काफी इमोशनल हो गए. उन्‍होंने कहा-

मैं इस शानदार दिन का कभी नहीं भूल सकता और ईमानदारी से कहूं तो यह सिर्फ उस दिन के बारे में नहीं है 

फेडरर- जोकोविच भी मौजूद


25 मई को लाल बजरी के बादशाह नडाल को रोलां गैरो में फेयरवेल दिया.इस मौके पर टेनिस लेजेंड रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे भी कोर्ट पर उनके साथ मौजूद थे. अपनी फेयरवेल स्‍पीच में नडाल काफी इमोशनल हो गए. इस दौरान उन्‍होंने अपने करियर के उतार चढ़ाव के बारे में बात की. मुश्किल जीत और हार को लेकर बात की. उन्होंने क्‍लीयर किया कि हालांकि वह वहां दोबारा नहीं खेलेंगे, लेकिन उस जगह से जुड़ी यादें और भावनाएं हमेशा उनके साथ रहेंगी. 

दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नडाल के 22 ग्रैंडस्‍लैम जीते हैं, जिसमें 14 फ्रेंच ओपन, दो बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन और विंबलन और चार बार यूएस ओपन का खिताब जीता है.नडाल 2005 से 2008, 2010 से 2014 और 2017 से लेकर 2020 तक लगातार फ्रेंच ओपन चैंपियन बने थे. उन्‍होंने साल 2022 में आखिरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share