ADVERTISEMENT
युकी भांबरी विंबलडल टेनिस ग्रैंडस्लैम में इकलौते भारतीय बचे हैं, जिन्होंने शनिवार को यहां अपने अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे के साथ मिलकर मैंस डबल्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. विंबलडल में 16वीं वरीयता प्राप्त युकी-गैलोवे की जोड़ी ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और मार्कोस गिरोन को डेढ़ घंटे में 6-3, 7-6 (8-6) से शिकस्त दी. अब प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना स्पेन के मार्सेलो ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबेलोस की जोड़ी से होगा.
WI vs AUS : स्मिथ और ग्रीन की फिफ्टी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिंकजा, वेस्टइंडीज पर बनाई 254 रन की बढ़त
बाकी नतीजे भारत के पक्ष में नहीं रहे, जिसमें एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलिपल्ली अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वारेला ने चौथी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन सीधे सेटों में हार गए.
बालाजी का सफर खत्म
स्पेन-अर्जेंटीना की जोड़ी ने गैर वरीय बालाजी और रेयेस-वारेला को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया. बोल्लिपल्ली और कोलंबिया के उनके जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस ने भी छठी वरीयता प्राप्त सैलिसबरी और नील स्कूपस्की की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. भारत और कोलंबिया के खिलाड़ियों की जोड़ी को हालांकि एक घंटे 47 मिनट के मुकाबले में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. रोहन बोपन्ना पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
जोकोविच ने रचा इतिहास
वहीं नोवाक जोकोविच विंबलडन के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने तीसरे दौर में सर्बिया के हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले मार्टिना नवरातिलोवा और रोजर फेडरर इस मुकाम पर पहुंचे थे. जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात ऑल इंग्लैंड क्लब में जीते हैं. उन्होंने शनिवार को केकमानोविच के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर पहले सेट में 3-3 के स्कोर से लगातार नौ गेम जीतकर आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया.
आकाश दीप को खेलने में इंग्लैंड के बैटर्स को क्यों हो रही है इतनी दिक्कत, स्टुअर्ट ब्रॉड ने खोला राज
ADVERTISEMENT