जापान को 2-1 से हराकर भारत ने पहली बार जूनियर डेविस कप फाइनल्स के लिए किया क्वालीफाई

भारत ने जूनियर डेविस कप एशिया/ओसेनिया फाइनल क्वालीफाइंग स्पर्धा में शनिवार को आरके खन्ना स्टेडियम में जापान पर 2-1 से जीत के साथ इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने जूनियर डेविस कप एशिया/ओसेनिया फाइनल क्वालीफाइंग स्पर्धा में शनिवार को आरके खन्ना स्टेडियम में जापान पर 2-1 से जीत के साथ इतिहास रच दिया. इस तरह भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट के विश्व फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है. भूषण हाओबाम की नाओया होंडा से 3-6, 6-3, 2-6 से हार के बाद 0-1 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अगले दोनों (सिंगल्स और डबल्स) मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.


रुशिल खोसला ने युटा टोमिडा पर 6-3, 3-6, 6-0 से जीत दर्ज कर भारत की बराबरी कराई और इसके बाद निर्णायक डबल्स मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-3, 6-4 से मात देकर इतिहास रच डाला. ऐसे में अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन और एआईटीए के माननीय महासचिव अनिल धूपर ने टीम इंडिया को इतना शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी. बता दें कि विश्व फाइनल के लिए अन्य दो टीमें जापान (नंबर 2) और ऑस्ट्रेलिया (नंबर 3) ने भी क्वालीफाई किया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share