अमेरिका की मेडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 जीत लिया. महिला एकल वर्ग के फाइनल में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका को हराया. कीज ने दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से मात दी. उन्होंने पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. 14वीं रैंक की कीज ने सेमीफाइनल में नंबर दो खिलाड़ी इगा स्वियाटेक को हराया था. इस तरह वह 2005 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में टॉप दो खिलाड़ियों को हराया है. इस टूर्नामेंट के लिए कीज को 19वीं वरीयता मिली थी. यह दिखाता है कि वह खिताब जीतने की दावेदारों में शुमार नहीं थी.
ADVERTISEMENT
सबालेंका फाइनल में लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के मकसद से उतरी थी. लेकिन कीज के खेल के सामने उनके दांव नहीं चले. पहला सेट सबालेंका ने 6-3 से गंवाया. दूसरे में वापसी करते हुए 6-2 से सेट जीता. तीसरे सेट में कड़ा मुकाबला रहा लेकिन आखिरी दो गेम जीतकर कीज ने खिताब अपने नाम कर लिया. इस तरह सबालेंका स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के बाद लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का करिश्मा करने से चूक गई. हिंगिस ने 1997 से 1999 तक ऐसा किया था.
मेडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर कौनसे कमाल किए
29 साल की कीज दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थी और इस बार जीत हासिल की. इससे पहले वह 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी. कीज अब लगातार 12 मैच जीत चुकी हैं. वह 2015 में यूएस ओपन जीतने वाली फ्लाविया पेनेटा के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं. कीज 46वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रही थी. पेनेटा (49) और मारियन बारतोली (47) के बाद वह ओपन एरा में तीसरे सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खेलने के बाद विजेता बनने वाली महिला हैं. साथ ही 2020 में सोफिया केनिन के बाद वह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला हैं.