दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने गुरुवार को बताया कि नवंबर में डेविस कप फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच होगा. नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने संन्यास की जानकारी दी. नडाल के नाम 92 एटीपी टाइटल है. उन्होंने 22 ग्रैंडस्लैम जीते, जिसमें 14 फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विंबलडन खिताब है.
ADVERTISEMENT
38 साल के नडाल ने वीडियो जारी करके कहा-
ये कुछ मुश्किल साल रहे हैं. खासकर पिछले दो साल. मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप होगा, जिसमें मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. यह सर्किल पूरा हो रहा है, क्योंकि मेरी पहली सफलता में से एक 2004 में सेविला में फाइनल था.
नडाल ने अपने खास वीडियो के साथ कैप्शन में 12 भाषाओं में सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने विरोधियों को भी धन्यवाद कहा, जिसने साथ उन्होंने करियर का लंबा वक्त बिताया. उन्होंने अपनी मां का भी शुक्रिया अदा किया. महान टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वो मां के त्याग के कारण ही यहां तक पहुंच पाए हैं. नडाल ने वीडियो में पत्नी का जिक्र करते हुए उन्हें भी शुक्रिया कहा और कहा कि वो उनके साथ 19 साल से हैं. उन्होंने अपने अंकल का जिक्र करते कहा कि उन्होंने उनके कारण ही टेनिस खेलना शुरू किया था.
डेविस कप का नॉकआउट चरण 19 से 24 नवंबर के बीच खेला जाएगा. लाल बजरी के बादशाह पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं. पेरिस ओलिंपिक के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. वो पिछले साल फ्रेंच ओपन भी नहीं खेले थे, जबकि इस साल जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने उन्हें पहले राउंड में हरा दिया था. उन्होंने साल 2022 में अपना पिछला फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.