US Open 2024 :अमेरिका की एम्मा नवारो ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब सबालेंका से होगी कड़ी टक्कर

US Open 2024 : अमेरिका की एम्मा नवारो ने पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में की एंट्री और अब उनका सामना आर्यन सबालेंका से होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यूएस ओपन में मैच जीतने के बाद एम्मा नवारो

Highlights:

US Open 2024 : अमेरिका की एम्मा नवारो ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

US Open 2024 : एम्मा नवारो और आर्यन सबालेंका के बीच होगी टक्कर

US Open 2024 : अमेरिका की एम्मा नवारो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना आर्यना सबालेंका से होगा. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली 13वीं वरीयता प्राप्त नवारो ने मंगलवार को फ्लशिंग मीडोज में हमवतन पाउला बडोसा को 6-2, 7-5 से हराया.

आखिरी 6 गेम जीतकर पलटी बाजी 


नवारो क्वार्टर फाइनल के इस मैच के दूसरे सेट में एक समय पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी छह गेम जीत कर पासा पलट दिया. उन्होंने पिछले मैच में गत चैंपियन कोको गॉफ के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था.

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हुई बाहर 


दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका को पिछले महीने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन को 6-1, 6-2 से पराजित करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी इस मैच के गवाह बने. संन्यास लेने के बाद पहली बार वह दर्शक के रूप में अमेरिकी ओपन में पहुंचे थे.

पिछले साल रनरअप रही थी सबालेंका 


ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका साल का दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की कवायद में हैं. वह अमेरिकी ओपन में लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं. सबालेंका पिछले साल उपविजेता रही थी.

 

(इनपुट - भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share