भारत ने जिस ग्राउंड पर पाकिस्तान को रुलाया था, 3 साल बाद 90,000 फैंस के सामने खेलेगी सूर्य एंड कंपनी, खलेगी कोहली की कमी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90,000 फैंस के सामने खेला जाएगा. इस मैदान पर 3 साल बाद टीम इंडिया की वापसी हो रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का व्यू

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 खेला जाना है

ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आइकॉनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई और कुछ समय के भीतर बारिश आने के चलते इसे बिना नतीजे के ही रद्द कर दिया गया. भारत ने 9.4 ओवरों में 97 रन बनाए. बता दें कि मेहमान टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2022 के बाद पहली बार खेल रही है. इस दौरान टीम ने पाकिस्तान को 90,000 फैंस के सामने धूल चटाई थी. 

कोटियान-सुथार की फिरकी से इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बड़े टोटल से रोका

विराट कोहली की आएगी याद

बता दें कि इसी मैदान पर विराट कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को बुरी तरह रुलाया था और भारत को तूफानी जीत दिलाई थी. तीन साल बाद एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी इतने फैंस के सामने खेलेंगे. 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं उत्साहित

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एमसीजी में भरी भीड़ के सामने खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

नाथन एलिस ने कहा कि, "यह उन खिलाड़ियों के लिए नया अनुभव है जो वहां नहीं गए और नहीं खेले. मैं अभी मार्कस स्टोइनिस से बात कर रहा था, बीबीएल के शुरुआती दिनों के बारे में, जब मेलबर्न डर्बी में 90 हजार से ज्यादा लोग आते थे. वह बता रहे थे कि यह कितना रोमांचक और मजेदार है.. एमसीजी में बड़ी भीड़ के सामने खेलना बहुत उत्साहजनक है. 

बता दें कि मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड शानदार है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने वहां खेले गए छह टी20 मैचों में से चार जीते हैं. मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2008 में पहली बार टी20 मैच हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2012, 2016 में टीम इंडिया ने मैच जीता. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share