ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट कोहली को रूट-विलियमसन और स्मिथ से पीछे रखा, कहा- वह महान है लेकिन उसकी टीम में रोहित भी शतक बनाता है

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट कोहली को रूट-विलियमसन और स्मिथ से पीछे रखा, कहा- वह महान है लेकिन उसकी टीम में रोहित भी शतक बनाता है
विराट कोहली

Story Highlights:

एलिसा हीली ने टेस्ट आंकड़ों के चलते विराट कोहली को फैब 4 में सबसे पीछे रखा.

एलिसा हीली ने कहा कि कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट के आंकड़े कमजोर हैं.

आधुनिक क्रिकेट के चार सबसे बड़े बल्लेबाजों विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट में से कौन बेस्ट है, इस पर लगातार बहस होती है. इंग्लैंड के रूट ने हाल ही में कमाल का खेल दिखाया और शतकों की बौछार कर दी. इसके बाद फैब फोर में से कौन सबसे अच्छा बल्लेबाज है, इस पर फिर से चर्चा शुरू हो गई. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का कहना है कि वह फैब फॉर में कोहली को सबसे पीछे रखेंगी. उन्होंने कहा कि वह नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन जिस तरह के उनके आंकड़े हैं उससे वह फैब फॉर में चौथे नंबर पर रहते हैं.

हीली ने बातचीत के दौरान न्यूजीलैंड के विलिमयसन और कोहली की तुलना भी की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज को अपनी टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से मदद मिलती है जबकि विलियमसन अपनी टीम को अकेले अपने कंधों पर लेकर जाते हैं. हीली ने कहा, 'विलियमसन पूरी न्यूजीलैंड टीम को लेकर चले हैं. विराट दुनिया का महानतम खिलाड़ी है. लेकिन उसके साथ बाकी भी रहते हैं. रोहित शर्मा शतक लगा सकते हैं. केएल राहुल भी ऐसा कर सकते हैं.'

 

जो रूट और विराट कोहली में से कौन बेहतर है, इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे विराट को ऊपर मानते हैं.

 

ये भी पढ़ें

'भारतीय क्रिकेट बहुत मजबूत है क्योंकि...', राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे देश में बदले हालात, गिनाए तीन बड़े कारण
Duleep Trophy: शुभमन गिल को बर्थडे पर चखना पड़ा हार का स्वाद, राहुल-आकाश की लड़ाई गई बेकार, पंत-मुशीर खान के दम से जीता इंडिया बी