पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान क्या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ड्रेसिंग रूम के बोर्ड पर दिखा इन तीन क्रिकेटरों का नाम

पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान क्या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ड्रेसिंग रूम के बोर्ड पर दिखा इन तीन क्रिकेटरों का नाम
ऑस्ट्रेलियाई टीम

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट पर किया था कब्जा

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर हुई है वायरल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पहले ही दिन मैच में बारिश आ गई जिसके बाद खेल को बीच में ही को रोकना पड़ा. लेकिन बारिश के हटते ही मुकाबले की दोबारा शुरुआत हुई. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है और टीम ने दूसरे सेशन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच इसलिए अहम है क्योंकि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हैं. अगर टीम एक और मैच जीतती है तो टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हराया था.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो फिलहाल प्लेइंग 11 में नाथन लायन ही इकलौते स्पिनर हैं. लेकिन दुनिया में कई टीमें ऐसी हैं जिसमें शामिल स्पिन ऑलराउंडर्स अपने खेल से मैच पलटने का दम रखते हैं. और ये खिलाड़ी वो होते हैं जिनसे विरोधी टीमें भी डरती हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी टीम के ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर वायरल हो गई.

 

 

 

तीन भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल


इस तस्वीर में एक सफेद रंग के बोर्ड पर कई खिलाड़ियों का नाम लिखा गया था और साथ में स्टीव स्मिथ भी खड़े थे. बोर्ड पर इतिहास के बेस्ट स्पिन ऑलराउंडर्स का नाम लिखा गया था जिसमें कुल 8 खिलाड़ियों का नाम दिख रहा था. इसकी सबसे खास बात ये थी कि इस लिस्ट में भारत के तीन स्पिनर्स का भी नाम था. इसमें रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल का नाम शामिल था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन,  ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया के ही रिची बेनो का भी इस लिस्ट में नाम शामिल था.

 

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर्स की बात करें तो आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लेकिन अक्षर पटेल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है. अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए थे. उन्हें वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोट लग गई थी. जडेजा- अश्विन को मौका जरूर मिला था लेकिन अश्विन ज्यादा मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: अश्विन का खेलना होगा मुश्किल लेकिन इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Christmas 2023 : धोनी के घर क्रिसमस मनाने पहुंचे ऋषभ पंत, 'सैंटा क्लॉस' के लुक में तस्वीर हुई वायरल

AUS के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बाबर आजम का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- कोई भी शॉर्टकट…