IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी के सामने अब इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे सबसे अहम होने वाला है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज में हराकर हैट्रिक लगाना चाहेगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अभी से बड़ा कदम उठाया और उन्होंने दो महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली है. कमिंस का मानना है कि वह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को तरोताजा रखने के लिए अब ब्रेक लेकर वापसी करेंगे.
पैट कमिंस ने फोक्स स्पोर्ट्स में ब्रेक लेने के फैसले पर कहा,
जो भी कोई ब्रेक लेता है तो वह तरोताजा होकर वापस आता है. आपकी कभी इसका पछतावा नहीं होता है. लगभग 18 महीने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से मैं लगातार क्रिकेट खेलते हुए गेंदबाजी करता आ रहा हूं. इसलिए अब कम से कम सात या आठ सप्ताह गेंदबाजी से दूर रहने पर मुझे मदद मिलेगी. जिससे शरीर फिर से रिकवर हो सके और मैं आने वाली गर्मिंयों में फ्रेश होकर अपनी स्पीड को मेंटेन रखते हुए गेंदबाजी कर सकूं. इस तरह की चीजों से इंजरी के भी कम चांस रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-