टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेस्ट पेसर्स की सूची में गिना जाता है. खासकर टेस्ट क्रिकेट. अब तक कपिल देव के अलावा किसी भी भारतीय पेसर ने ज्यादा टेस्ट और विकेट नहीं लिए हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में कुल 434 विकेट लिए हैं. जबकि इशांत ने 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इशांत शर्मा ने टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. इशांत ने खुद का नाम बनाया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब लगा कि उनका करियर खत्म हो जाएगा.
एक ओवर में जब पड़े थे इशांत को 30 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेले गए वनडे मुकाबले में इशांत को एक ओवर में 30 रन पड़े थे. जेम्स फॉकनर ने उनके एक ओवर में 4 छक्के और एक बाउंड्री जड़ी थी. इशांत ने कहा कि, वो मैच के बाद लगातार एक महीने तक रोए थे. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि एमएस धोनी और शिखर धवन ने उनकी मदद की थी.
एक महीने तक रोया था मैं: इशांत
इशांत ने आगे कहा कि, उस दिन मेरे साथ ये अच्छा हुआ कि धोनी भाई और शिखर धवन मेरे कमरे में आए. उन्होंने मुझसे कहा कि, देख तू अच्छा कर रहा है. इशांत ने कहा कि, उस एक मैच की वजह से लोगों के दिमाग में ये बात बैठ गई थी कि मैं व्हाइट बॉल गेंदबाज नहीं हूं.
इशांत शर्मा ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए खेला था. इसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए. साल 2016 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. जबकि साल 2013 में वो टीम के लिए आखिरी टी20 मुकाबला खेले थे.
ये भी पढ़ें:
PSL 2023: शोएब मलिक-तबरेज़ शम्सी ने उड़ाए मोहम्मद रिजवान की टीम के होश, 60 रन में गिरे 10 विकेट, कराची से हारा मुल्तान
WPL 2023: मुंबई-गुजरात ने टीम जर्सी का किया खुलासा, कप्तानों के नाम भी आए सामने, जानिए किसे मिलेगा जिम्मा?