टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वॉर्नर ने 24 जून को भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. वॉर्नर ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ये ऐलान कर दिया था कि वो रिटायर हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो हफ्ते पहले अपना आखिरी मैच खेलने वाले वॉर्नर ने अब फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. वॉर्नर ने रिटायरमेंट से यू टर्न ले लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर सेलेक्टर्स उन्हें टीम में चुनेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े ओपनर्स में शुमार वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने भविष्य पर अहम अपडेट दी. उन्होंने साफ किया कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी सेलेक्शन के लिए ओपन हैं.
बता दें कि साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में फरवरी- मार्च में हो सकता है. लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं फिलहाल इसपर जानकारी नहीं है.
क्या वॉर्नर आईपीएल खेलेंगे?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें रिटेन करेगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. वॉर्नर को आईपीएल 2024 के दौरान प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था और सिर्फ 8 मैचों में ही मौका दिया गया था. आईपीएल के 184 मैचों में वॉर्नर ने 6565 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 62 अर्धशतक हैं. वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. लेकिन साल 2021 में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें: