दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रिकी पोंटिंग को कोच पद से हटाने के बाद टीम सौरव गांगुली को नया कोच नहीं बनाएगी. 7 लंबे सीजन बाद रिकी पोंटिंग को फ्रेंचाइजी ने कोच पद से हटा दिया. इससे पहले सौरव गांगुली ने बंगाली डेली आजकल में कहा था कि वो टीम का कोच पद संभालना चाहते हैं. गांगुली ने कहा था कि मैं क्यों नहीं कोच बन सकता. मुझे देखना है कि मैं ये कर सकता हूं कि नहीं. हमें नए खिलाड़ी लेने होंगे. मैं इंग्लैंड के नए खिलाड़ी जेमी स्मिथ को लेना चाहता हूं. उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए कमाल किया है. वो आने के लिए तैयार हैं.
सौरव गांगुली को फ्रेंचाइजी नहीं बनाना चाहती कोच
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी सौरव गांगुली पहले ही टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. ऐसे में वो हेड कोच का पद नहीं देना चाहती है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष दिल्ली कैपिटल्स की विदेशी फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स को भी देखते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गांगुली के पास पहले ही कई सारी जिम्मेदारियां हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम गौतम गंभीर जैसा कोच चाहती है जिन्होंने छोटे करियर में काफी उपलब्धि हासिल की है. लेकिन अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. गंभीर अपनी मेंटॉरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ्स और केकेआर को खिताब दिला चुके हैं. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को नए गेंदबाजी कोच के लिए टारगेट कर रही है. म्हांब्रे इससे पहले मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं. ऐसे में वर्तमान में बॉलिंग जेम्स होप्स का कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2024 में ही एक्सपायर हो चुका है.
ये भी पढ़ें: