देवदत्त पडिक्कल की टीम गुलबर्गा के बल्लेबाज पृथ्वीराज शेखावत तूफानी फिफ्टी ठोकने के बाद क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीब तरीके से आउट हो गए. गुलबर्गा और मैंगलोर ड्रेगंस के बीच महाराजा टी20 ट्रॉफी का 12वां मैच खेला गया, जिसका परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले. इस मुकाबले में गुलबर्गा की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी और उसने 20 ओवर में 169 रन बनाए. मगर इसके बाद बारिश की वजह से ओवर को घटाकर 7 ओवर का कर दिया गया.
अगर कोई भी बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझकर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाए या अपने शब्दों और एक्शन से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करता है तो वो ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड होता है.
ये भी पढ़ें:
Explained: भारत-पाकिस्तान के बीच 18 साल बाद टेस्ट मैच! कैसे IND vs PAK हो सकता है WTC फाइनल?