आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन टीम इंडिया का पाकिस्तान जाकर इसमें भाग लेना एक बड़ी चिंता का विषय है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को कराची में शुरू होने वाली है और आठ टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की संभावना अधिक है. ऐसे में पीसीबी के पूर्व चीफ खालिद महमूद का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान आने से इनकार करना पीसीबी और आईसीसी को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही बाकी देश भी भारत के कारण पाकिस्तान नहीं आने का मन बना सकते हैं.
पाकिस्तान को चेतावनी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद का मानना है कि टीम इंडिया के साथ-साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकते हैं. पीटीआई के अनुसार एक बातचीत में उन्होंने कहा,
इस स्तर पर आप केवल लॉबी कर सकते हैं और अन्य बोर्डों को अपने पक्ष में करने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. ICC में भारत का बहुत ज़्यादा दबदबा है, इसलिए पाकिस्तान के लिए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाना कोई फ़ायदेमंद नहीं होगा. बात यह है कि जब BCCI कहता है कि वह अपनी टीम नहीं भेज सकता और अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलेगा, तो इससे पाकिस्तान के लिए ICC की मेज़बानी करने का उद्देश्य ही खत्म हो जाता है.
बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं. भारत ने आखिरी बार जुलाई 2008 में एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. पिछले 16 वर्षों में पाकिस्तान ने भी साल 2012-13 की द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2016 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया है.
ये भी पढ़ें :-