तमिलनाडु प्रीमियर लीग अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की राह पर चल चुका है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पहली बार नीलामी (Auction) हुई है. स्टेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के पहले 6 सीजन के लिए ड्रॉफ्ट तैयार किया था. और अब 7वें सीजन में नीलामी हो रही है. दो दिन के इवेंट का आयोजन तमिलनाडु में किया जा रहा है. टीएनपीएल की नीलामी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स की नीलामी टेबल पर बैठे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खत्म हो चुका है और तीसरे टेस्ट में ज्यादा दिन का गैप है इसलिए टीम के खिलाड़ी अपने अपने शहर पहुंच चुके हैं.
साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
नीलामी के पहले दिन ही साई सुदर्शन ने नया इतिहास बना दिया. लाइका कोवई किंग्स ने उन्हें 21.6 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की नीलामी के दौरान काफी ज्यादा डिमांड थी. लाइका ने बिड जीती और सुदर्शन को अपनी टीम में लिया. ऐसे में युवा बल्लेबाज ने नया इतिहास बना दिया क्योंकि उन्हें आईपीएल से ज्यादा टीएनपीएल में सैलरी मिली है.
सुदर्शन के अलावा आर साई किशोर ने भी बड़ी कीमत में तिरुपुर तमिजहंस को 13 लाख रुपए में खरीदा है. मुरुगन अश्विन को भी मदुरै पैंथर्स ने 6.40 लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा अरुण कार्तिक को नेलई रॉयल किंग्स ने 12 लाख रुपए में खरीदा है.
ये भी पढ़ें: