'वो अब बूढ़े हो चुके हैं', विराट कोहली के चलते संजू सैमसन नहीं खेल पाएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा आरोप

'वो अब बूढ़े हो चुके हैं', विराट कोहली के चलते संजू सैमसन नहीं खेल पाएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा आरोप
ट्रेनिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

अमित मिश्रा ने कहा कि संजू सैमसन अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगेअमित मिश्रा ने कहा कि सैमसन की उम्र ज्यादा हो चुकी है

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 29 साल के हो चुके हैं. ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही उनकी जगह बने. 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाएगा. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि तब तक संजू 31 साल के हो जाएंगे. मैनेजमेंट को अंत में इस बल्लेबाज से दूर जाना होगा और इसके पीछे उनकी उम्र है. टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता है और सैमसन भी इस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला.

सैमसन नहीं खेल पाएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप: मिश्रा


सैमसन ने भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखा और टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान देने का सोचा था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से रिटायर हो चुके हैं तो टीम इंडिया की टी20 टीम बदल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीती. भारतीय टी20 टीम की बात करें तो फिलहाल टीम के भीतर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है. इसमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह सीनियर हैं जबकि यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और रिंकू सिंह युवा है. ऐसे में क्या सैमसन की जगह बनती है. इसपर मिश्रा ने कहा कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती.

टी20 फॉर्मेट में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत


शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सैमसन अगला टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे. विराट कोहली जब से कप्तान बने थे तब से ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर फोकस रखा था. ऐसे में टीम को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है. वो खुद 35 साल के हैं. मिश्रा ने कहा कि सैमसन सिर्फ बैटर के तौर पर टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. वहीं इसकी कोई गारंटी भी नहीं है. विकेटकीपिंग की जब बात आती है तो ऋषभ पंत इसमें सबसे आगे हैं. ऐसे में सैमसन का भविष्य ज्यादा उज्जवल नहीं लग रहा है.

 

मिश्रा ने आगे बताया कि टी20 फॉर्मेट को युवा खिलाड़ियों का फॉर्मेट कहा जाता है लेकिन अंत में आपको सीनियर खिलाड़ी ही जीत दिलाते हैं. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप से सहवाग, युवराज, धोनी और हरभजन को हटा दो तो क्या आप जीत पाते? वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से कोहली, रोहित, बुमराह और हार्दिक को हटा दो तो क्या आप जीत पाते? सीनियर खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना जरूरी है. 

 

ये भी पढ़ें:

अमित मिश्रा ने केएल राहुल और संजीव गोयनका के विवाद से उठाया पर्दा, जानें मैच के बाद दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?

ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज को बताया सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर, बोले- 'वह उस टैलेंट के आसपास भी नहीं'

IND vs SL: हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया की कमान, ये दो खिलाड़ी पूरी तरह पिक्चर से हैं बाहर