ICC Ranking: अश्विन के कटे पॉइंट्स पर टॉप पर बरकरार, रोहित-कोहली का तगड़ा नुकसान

ICC Ranking: अश्विन के कटे पॉइंट्स पर टॉप पर बरकरार, रोहित-कोहली का तगड़ा नुकसान

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों (ICC Test Bowling Rankings) की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. अश्विन को रैंकिंग में छह अंक का नुकसान हुआ है. अश्विन पिछले सप्ताह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में केवल चार विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच नौ विकेट से जीता था जो उसकी 2017 के बाद भारतीय धरती पर पहली जीत थी.

अश्विन के अब एंडरसन के समान 859 अंक हैं और वे संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन भी शीर्ष पर काबिज गेंदबाजों से ज्यादा पीछे नहीं हैं.

लायन की टॉप-10 में एंट्री


निजी कारणों से वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैचों से हटने वाले कमिंस के 849 अंक है और वह तीसरे स्थान पर हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले रबाडा तीन पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 807 अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन इंदौर में 11 विकेट लेने के कारण पांच पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS : होली के दिन टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार पिता बना ये जांबाज खिलाड़ी

IND vs AUS : अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच से पहले जानें आंकड़े

WPL 2023: पाकिस्तान जाकर फिफ्टी ठोकते ही इस खिलाड़ी को मिली अदाणी की टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल