IND vs PAK: गौतम गंभीर के बर्थडे पर टीम इंडिया ने फीका किया बाबर आजम के जन्मदिन का जश्न, खत्म ही नहीं हो रहा पाकिस्तानी कप्तान का दुख

IND vs PAK: गौतम गंभीर के बर्थडे पर टीम इंडिया ने फीका किया बाबर आजम के जन्मदिन का जश्न, खत्म ही नहीं हो रहा पाकिस्तानी कप्तान का दुख
बाबर आजम.

Highlights:

टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के बर्थडे के दिन वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.भारत की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजय के नायक गंभीर 14 अक्टूबर को 41 साल के हो गए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटा दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को 191 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान एक समय दो विकेट पर 155 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन उसने आखिरी आठ विकेट 36 रन में गंवा दिए. इससे टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाई. ऐसे में भारत को मुकाबला अपने नाम करने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के बर्थडे के दिन वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे बाबर आजम के बर्थडे सेलिब्रेशन का मजा किरकिरा हो गया. बाबर का बर्थडे 15 अक्टूबर को है.

 

भारत की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजय के नायक गंभीर 14 अक्टूबर को 41 साल के हो गए. उनके बर्थडे के दिन भारत ने वर्ल्ड कप में आठवीं बार पाकिस्तान को हराया है. वे 2011 में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने वाली टीम का हिस्सा थे. साथ ही 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जब भारत विश्व विजेता बने थे तब प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. इस तरह टीम इंडिया ने गंभीर को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया है.

 

भारत से हार से बिगड़ा पाकिस्तान का खेल

 

भारत के खिलाफ हार के बाद बाबर और पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है. टीम इंडिया से शिकस्त ने उसकी हालत बिगाड़ दी है. तीन मैच में दो हार और एक शिकस्त से उसके चार अंक है. वह अभी चौथे नंबर पर है. लेकिन टॉप पांच टीमों में जो टीमें मौजूद है उनमें बाबर की टीम इकलौती है जिसकी नेट रन रेट माइनस में है. ऐसे में यह हार आगे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

 

भारत ने पाकिस्तान को कैसे आठवीं बार हराया

 

टीम इंडिया ने 117 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 86 रन की पारी खेली. उन्होंने 63 गेंद का सामना किया और छह छक्कों व इतने ही चौकों से सजी पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से नाबाद 53 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच जीता. दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता में यह दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की. इससे पहले 2003 में भारत ने ऐसा किया था. इससे पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट किया. वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें
IND vs PAK : पहले 10 ओवरों में सबसे धीमा पाकिस्तान, 1080 गेंदों से नहीं लगा एक भी छक्का, 11 साल पुराना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs PAK: अरिजीत सिंह के साथ दहाड़े लाखों फैंस, स्‍टेडियम में गूंज उठा 'लहरा दो', पाकिस्‍तान के खड़े हो गए रोंगटे Video
घटिया बॉलिंग का रिकॉर्ड! 1 ओवर में लुटाए 52 रन, बॉलर ने फेंकी 17 नो बॉल, बल्लेबाजों ने उड़ाई मौज