घटिया बॉलिंग का रिकॉर्ड! 1 ओवर में लुटाए 52 रन, बॉलर ने फेंकी 17 नो बॉल, बल्लेबाजों ने उड़ाई मौज

घटिया बॉलिंग का रिकॉर्ड! 1 ओवर में लुटाए 52 रन, बॉलर ने फेंकी 17 नो बॉल, बल्लेबाजों ने उड़ाई मौज
अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम.

Highlights:

427 रन बनाकर अर्जेंटीना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड अपने नाम किया.महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड लुसिया टेलर के नाम हुआ जिन्होंने 169 रन की पारी खेली.

अर्जेंटीना और चिली की महिला टीमों के बीच टी20 मुकाबले में कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड देखने को मिले. 13 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स के सेंट अल्बंस क्लब में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 427 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में चिली की टीम 63 रन पर सिमट गई. अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम को 364 रन से जीत मिली. इस मुकाबले में चिली की गेंदबाजों ने काफी घटिया बॉलिंग की और उनकी काफी पिटाई हुई. किसी भी बॉलर की इकॉनमी रेट 14 से कम नहीं रही. लेकिन सबसे खराब बॉलिंग फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने की जिन्होंने केवल एक ओवर फेंका और इसमें 52 रन लुटा दिए.

 

मार्टिनेज चिली की ओर से पांचवें नंबर पर बॉलिंग के लिए आई. तब सब गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी और अर्जेंटीनी टीम ताबड़तोड़ रन जुटा रही थी. मगर मार्टिनेज की गेंदों की तो अलग ही लेवल की कुटाई हो गई. उन्होंने 17 नो बॉल फेंक दी. इसका अर्जेंटीना की ओपनर लुसिया टेलर और अल्बर्टीना गलान ने पूरा फायदा लिया. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 350 रन की साझेदारी हुई. 17 नो बॉल फेंकने से मार्टीनेज के ओवर से अर्जेंटीना ने 52 रन बटोरे. यह किसी भी इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है.

 

मार्टिनेज के अलावा चिली की बाकी की गेंदबाजों में जेसिका मिरांडा ने चार ओवर में 64, एस्परेंजा रुबियो ने चार ओवर में 57, केमिला वाल्डेस ने चार ओवर में 78, कॉन्सटेंजा ऑयार्स ने चार ओवर में 92 और एमिलिया टोरो ने तीन ओवर में 83 रन लुटाए.

 

अर्जेंटीना-चिली मैच में कौनसे रिकॉर्ड बने

 

इस मुकाबले में 427 रन बनाकर अर्जेंटीना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उसने बहरीन महिला टीम को पीछे छोड़ा जिसने सऊदी अरब के खिलाफ एक विकेट पर 318 रन का स्कोर खड़ा किया था. 364 रन की जीत महिला टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन का रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना. महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड लुसिया टेलर के नाम हुआ जिन्होंने 169 रन की पारी खेली.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान की हरकतों से टीम इंडिया नाराज, रोहित की अंपायर से शिकायत, कोहली ने भी दिखाया गुस्सा, देखिए Video
IND vs PAK : भारतीय गेंदबाजों का कोहराम! 36 रन पर पाकिस्तान के 8 विकेट हुए धड़ाम, अहमदाबाद में 191 पर सिमटी बाबर की सेना
IND vs PAK : पहले 10 ओवरों में सबसे धीमा पाकिस्तान, 1080 गेंदों से नहीं लगा एक भी छक्का, 11 साल पुराना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा