IND vs SA सीरीज का ऐलान, टी20 से टेस्ट तक सात मैचों में टकराएंगी दोनों टीमें, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs SA सीरीज का ऐलान, टी20 से टेस्ट तक सात मैचों में टकराएंगी दोनों टीमें, जानिए पूरा शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज होगी.

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीमें जून-जुलाई में सीरीज खेलेंगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 साल बाद टेस्ट मैच होगा.

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीमों के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज का ऐलान कर दिया है. 16 जून से 9 जुलाई के बीच दोनों टीमों की टक्कर होगी. इसमें एक टेस्ट और तीन-तीन टी20 व वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने 14 मई को यह जानकारी दी. भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीमों के बीच करीब एक दशक बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच और टी20 सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी तो वनडे मुकाबले बेंगलुरु में होने हैं. सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम एक वॉर्म अप मैच खेलेगी जो बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन से होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच नवंबर 2014 में खेला गया था. तब मैसुरु में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पारी और 34 रन से जीत हासिल की थी. उस टीम में स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर शामिल रही थी. अब दोनों फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलेंगी. यह पिछले छह महीनों में भारतीय टीम का तीसरा टेस्ट होगा. भारत ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी घर पर टेस्ट खेला था. इन दोनों में भारतीय टीम जीती थी.

 

 

भारत vs साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

तारीखदिनसमयमैचजगह
16 जूनरविवार1.30 PMवनडेबेंगलुरु
19 जूनबुधवार1.30 PMवनडेबेंगलुरु
23 जूनरविवार1.30 PMवनडेबेंगलुरु
28 जूनशुक्र-सोमवार9.30 AMटेस्टचेन्नई
5 जुलाईशुक्रवार7.00 PMटी20चेन्नई
7 जुलाईरविवार7.00 PMटी20चेन्नई
9 जुलाईमंगलवार7.00 PMटी20चेन्नई

 

IND vs SA टेस्ट और टी20 चेन्नई में होंगे

 

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें वनडे सीरीज के बाद बेंगलुरु से चेन्नई जाएंगी. वहां पर  28 जून से जुलाई तक टेस्ट मैच खेला जाएगा. 5 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी जो 9 जुलाई तक खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज पिछले साल होनी थी. लेकिन पुरुष वर्ल्ड कप के चलते इन्हें आगे खिसकाया गया. अब इसमें टेस्ट भी जुड़ गया. 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें

Team India Head Coach: कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह? एक ऑस्ट्रेलियाई समेत ये तीन दिग्गज तगड़े दावेदार

T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, बारिश आई तो मैच कराने को मिलेंगे केवल 4.10 घंटे, क्यों होगा ऐसा

IPL 2024: रोहित शर्मा- अभिषेक नायर के वायरल वीडियो पर KKR के सीईओ ने दी सफाई, फ्रेंचाइजी के डिलीट करने पर मचा था बवाल