विराट कोहली की टीम से खेलेगा सहवाग का भतीजा, आरसीबी ने इस स्पिनर के बदले किया ट्रेड

विराट कोहली की टीम से खेलेगा सहवाग का भतीजा, आरसीबी ने इस स्पिनर के बदले किया ट्रेड
अनुभवी स्पिनर शाहबाज अहमद

Highlights:

आईपीएल में टीमों के बीच ट्रेड जारी है

हैदराबाद और बैंगलोर ने भी ट्रेड किया है

डागर और शाहबाज अहमद को ट्रेड किया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ट्रेडिंग और रिटेंशन की डेडलाइन खत्म हो रही है. ऐसे में टीमों के बीच खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर हलचल है. लेटेस्ट ट्रेड सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के ट्रेड की खबरों ने फैंस को चौंका रखा है. 15 करोड़ में पंड्या मुंबई इंडियंस के भीतर शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को बैंगलोर में ट्रेड किया है. उन्हें स्पिनर शाहबाज अहमद के बदले ट्रेड किया गया है.

 

27 साल के डागर दिल्ली से आते हैं लेकिन पिछले साल उन्हें 1.8 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बनाया था. ऐसे में अब हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 28 साल के बंगाल के स्टार ऑलराउंडर के बदले ट्रेड करने का फैसला किया है. शाहबाज को साल 2022 नीलामी में 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

 

तीन मुकाबलों में रहे थे फेल


डागर ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन मुकाबले खेले थे और इस दौरान इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था. आईपीएल करियर के 39 मैचों में शाहबाज ने आरसीबी के लिए पिछले सीजन कुल 10 मुकाबले खेले थे लेकिन इस दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार शनिवार रात या रविवार सुबह इस ट्रेड की ऑफिशियल पुष्टि कर दी जाएगी.

 

बता दें कि कहा ये भी जा रहा है कि, आरसीबी की टीम वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी ट्रेड कर सकती है. लेकिन अब तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया जा सका है. एक सूत्र के अनुसार फाइनल फैसला जल्द ही लिया जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो फिलहाल रिटेंशन और रिलीज को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. नए कोच डेनियल विटोरी टीम को अलग दिशा में ले जाने चाहेंगे. हालांकि हैरी ब्रूक को टीम रिलीज करेगी ये रखेगी, फिलहाल इसपर भी कोई जानकारी नहीं है.

 

कई लोगों का ये भी कहना है कि, इंग्लैंड और भारत के बीच फरवरी- मार्च में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रूक भारतीय जमीन पर खेलेंगे और ऐसे में इसके बाद उन्हें सीधे आईपीएल भी खेलना है. इस तरह हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है. ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपए में टीम के भीतर शामिल किया गया था. उन्होंने पिछले साल खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे जिसमें एक नाबाद शतक है. 

 

ये भी पढ़ें:

बल्लेबाजों को तंग करने के लिए मुंबई इंडियंस ने जिसे किया था टीम में शामिल अब उसे रिलीज करेगी अंबानी की टीम, कैमरन ग्रीन का भी नाम: रिपोर्ट

धोनी के चेले ने 6 विकेट लेकर काटा बवाल, केएल राहुल की टीम में एंट्री करने वाले बल्लेबाज का शतक, पूरे किए 1500 रन