हार्दिक पंड्या की मुंबई टीम में वापसी पर इरफान पठान ने ऐसा क्या कह दिया कि बवाल मच गया, पूरा मामला जानें

हार्दिक पंड्या की मुंबई टीम में वापसी पर इरफान पठान ने ऐसा क्या कह दिया कि बवाल मच गया, पूरा मामला जानें
हार्दिक पंड्या और इरफान पठान

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या के ट्रेड की खबरों ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है

पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम 15 करोड़ रुपए में ले सकती है

पंड्या के इस ट्रेड पर फैंस ने पठान का ट्वीट वायरल कर दिया है

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि ऑफिशियल ऐलान अब तक नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स ने हार्दिक पंड्या के मुंबई में एंट्री की पुष्टि कर दी है. हार्दिक को ट्रेड करने का मतलब है कि मुंबई की टीम को खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपए देने होंगे. लेकिन पंड्या को कुल कीमत यानी की ट्रांसफर फी को मिलाकर कितनी रकम मिलेगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. हार्दिक आईपीएल 2022 में गुजरात से जुड़े और टीम को खिताबी जीत दिलाई. इसके बाद वह गुजरात को आईपीएल 2023 के फाइनल में ले गए जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

 

पठान का ट्वीट वायरल

 

 

आईपीएल 2024 में पंड्या करेंगे वापसी

 

बता दें कि, हार्दिक पंड्या वर्तमान में विश्व कप 2023 में लगी टखने की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा. हार्दिक के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जाने की संभावना है. इस दिग्गज ऑलराउंडर के आईपीएल 2024 में एक्शन में लौटने की उम्मीद है. हार्दिक को मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने की ओर देखा जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

बल्लेबाजों को तंग करने के लिए मुंबई इंडियंस ने जिसे किया था टीम में शामिल अब उसे रिलीज करेगी अंबानी की टीम, कैमरन ग्रीन का भी नाम: रिपोर्ट

धोनी के चेले ने 6 विकेट लेकर काटा बवाल, केएल राहुल की टीम में एंट्री करने वाले बल्लेबाज का शतक, पूरे किए 1500 रन