टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब उनकी बायोपिक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुन सभी हंसने लगे. द्रविड़ ने मजाक में कहा कि अगर उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे तो वो खुद ही अपनी बायोपिक में एक्टिंग करेंगे. सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स के मौके पर सवालों का जवाब देते हुए द्रविड़ से जब ये पूछा गया कि उनकी बायोपिक में वो कौन सा एक्टर चाहते हैं.
मुझे ज्यादा पैसे चाहिए: द्रविड़
ऐसे में राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो खुद ही अपनी बायोपिक में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं. द्रविड़ ने कहा कि अगर मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे तो मैं खुद ही एक्टिंग कर लूंगा. द्रविड़ अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो अपने जमान के बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती. हालांकि कोच बनते ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया जहां फाइनल में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म किया था. इस जीत के साथ द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया.
हाल के दिनों में मशहूर क्रिकेटरों के बायोपिक बने हैं. इसमें एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रवीण तांबे, मिताली राज शामिल हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह की भी बायोपिक बनने वाली है.
ये भी पढ़ें:
जय शाह ने ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट्स को लेकर किया जबरदस्त दावा, कहा- मैं हर किसी को...
भारत-इंग्लैंड के बीच साल 2026 में खेला जाएगा 'पहला ऐतिहासिक टेस्ट', जानिए क्यों होगा खास