सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने के 24 घंटे बाद पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी में अपनी फोटो शेयर करते हुए सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना गया. हालांकि कप्तानी की इस रेस में उनके साथ हार्दिक पंड्या भी थे, मगर वो पंड्या से आगे निकल गए.
कप्तानी की रेस जीतने के ठीक 24 घंटे बाद यानी शुक्रवार की शाम को सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने कहा कि नई भूमिका के साथ उन्हें काफी जिम्मेदारी भी मिली है. उन्होंने लिखा-
पंड्या को किया गया नजरअंदाज!
पिछले महीने के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित के साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे और उन्हें ही टी20 कप्तान के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था, मगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार को उन पर इसलिए तवज्जो दी गई है , क्योंकि प्लेयर्स का पंड्या से ज्यादा सूर्या पर विश्वास है. पंड्या के नाम पर यहां तक कि टी20 उपकप्तान के लिए भी विचार नहीं किया गया और शुभमन गिल को टी20 और वनडे में उपकप्तान बनाया गया.
ये भी पढ़ें :-