T20 WC 2024: द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा भी छोड़ना चाहते थे 5 करोड़ रुपए का बोनस, इन लोगों को देना चाहते थे पूरे पैसे

T20 WC 2024: द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा भी छोड़ना चाहते थे 5 करोड़ रुपए का बोनस, इन लोगों को देना चाहते थे पूरे पैसे
ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा अपना बोनस कटवाना चाहते थेरोहित सपोर्ट स्टाफ के लिए ऐसा करना चाहते थे

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी 5 करोड़ रुपए का अपना बोनस छोड़ना चाहते थे. बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई थी. ऐसे में टीम इंडिया के हर क्रिकेटर को 5 करोड़ रुपए मिले थे. राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपए मिले थे लेकिन उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए ही लिए जिससे सपोर्ट स्टाफ को बुरा न लगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि द्रविड़ ये चाहते थे कि अगर उन्हें 5 करोड़ रुपए मिले हैं तो सपोर्ट स्टाफ को भी इतने ही रुपए मिलने चाहिए.

रोहित ने छोड़ा अपना बोनस


दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने पहले ही ये ऐलान क दिया था कि टीम में शामिल 15 खिलाड़ी और हेड कोच को 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ को 2.5 और 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. लेकिन रोहित शर्मा सपोर्ट स्टाफ को मिलने वाले बोनस से खुश नहीं थे. रोहित ने इस दौरान कहा कि वो अपने 5 करोड़ रुपए सपोर्ट स्टाफ में बांटना चाहते हैं. हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि रोहित अपने बोनस में से कितने पैसे कटवाना चाहते थे. लेकिन बाद में सपोर्ट स्टाफ ने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि कोई कप्तान अपने सपोर्ट स्टाफ के लिए ऐसा नहीं करेगा.

बता दें कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने पहली बार ऐसा नहीं किया है. बल्कि इससे पहले वो अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 के दौरान भी ऐसा कर चुके हैं. टीम इंडिया जब अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी तब द्रविड़ को 50 लाख और बाकी के सपोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपए मिले थे. लेकिन द्रविड़ ने उस दौरान भी इसे लेने से मना कर दिया था. द्रविड़ ने बोर्ड से कहा था कि सभी को एक समान पैसे मिलने चाहिए. ऐसे में बोर्ड ने बाद में द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ को 25 लाख रुपए दिए थे.

 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर को हेड बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली थी विराट कोहली की सलाह, संपर्क में में थे हार्दिक पंड्या

IND vs ZIM: रवि बिश्नोई ने लिया हैरतअंगेज कैच, चौंधिया गई बल्लेबाज की आंखें, जॉन्टी रोड्स से हो रही है तुलना, VIDEO

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! शाहिद अफरीदी ने PCB पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- बाबर आजम जैसे कप्तान को...