U-19 World Cup : साल 2025 में होगा अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप, जानिए कितनी टीमें लेंगी भाग और किस देश में पहली बार होगा आगाज?

U-19 World Cup : साल 2025 में होगा अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप, जानिए कितनी टीमें लेंगी भाग और किस देश में पहली बार होगा आगाज?
अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया

Story Highlights:

U-19 World Cup : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का ऐलान

U-19 World Cup : मलेशिया में अगले साल होगी इसकी शुरुआत

U-19 World Cup : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा एडिशन अगले साल 2025 में खेला जाएगा. जिसको लेकर आईसीसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और महिला अंडर-19 टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस टूर्नामेंट में खिताब का बचाव करने उतरेगी. पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप साल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था और अब पहली बार इस टूर्नामेंट का आगाज मलेशिया में होगा.

कब होगा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ? 


मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला दो फरवरी को खेला जाएगा. जिसमें भारत सहित 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. महिला टीम इंडिया को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी.

इस देश को पहली बार मिली जगह 

 

ग्रुप-ए :- भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
ग्रुप-बी :- इंग्लैंड , पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका 
ग्रुप-सी :- समोआ, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और एक अन्य अफ्रीकी क्वालीफायर (अभी तक निर्धारित नहीं हुआ)
ग्रुप-डी :- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और एशिया क्वालीफायर की विजेता टीम


मलेशिया में चमके थे विराट कोहली

 

मलेशिया में इससे पहले साल 2008 में अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप खेला गया था. जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, इमाद वसीम, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रेंट बोल्ट, रवींद्र जडेजा जैसे फ्यूचर स्टार्स खेलते नजर आए थे. इस बार मलेशिया के साथ सह-मेजबान के रूप में थाईलैंड भी दौड़ में शामिल था. लेकिन थाईलैंड द्वारा खुद को बाहर करने के बाद अब पूरी तरह से मलेशिया में ही अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप चार वेन्यू में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

On This Day : धोनी की धड़कनें बढ़ाने वाले दिग्गज ने लिया संन्यास, वनडे क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन, आतंकी हमले में हुआ था चोटिल

Top-10 Shortest Cricketers: क्रिकेट के लिटिल मास्टर, कद में छोटे मियां लेकिन खेल में बड़े मियां, भारत के तीन धुरंधर भी शामिल

विनेश फोगाट के पति ने भारत आने के बाद दी दिल तोड़ने वाली खबर, बोले- कोई साथ नहीं खड़ा, हमारे लिए यहां...