Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा ने सरफराज खान से लाइव मैच में क्यों कहा हीरो नहीं बनने का? देखिए वीडियो

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा ने सरफराज खान से लाइव मैच में क्यों कहा हीरो नहीं बनने का? देखिए वीडियो
रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी की.

Story Highlights:

रोहित शर्मा की कई मजेदार टिप्पणियां स्टंप माइक में कैद हुई हैं.

रांची टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा सरफराज खान से हीरो नहीं बनने को कहते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मैच और सीरीज जीतने की तैयारी कर ली. बॉलर्स के शानदार खेल के बूते उसने जबरदस्त वापसी की. इंग्लिश टीम को बॉलिंग कराने के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक मजेदार टिप्पणी भी कैमरे में कैद हो गई. सरफराज खान के साथ उनकी बातचीत को जियो सिनेमा ने पोस्ट किया है. इसमें रोहित युवा खिलाड़ी से कहते हैं कि हीरो नहीं बनने का. यह घटना इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर्स के दौरान हुई. जानिए क्या है पूरा मामला.

आर अश्विन और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड के टॉप विकेट गिरा दिए. जब लॉअर ऑर्डर के विकेट बचे थे और शोएब बशीर स्ट्राइक पर थे तब रोहित ने सरफराज खान को सिली पॉइंट पर लगाने का फैसला किया. सरफराज बिना हेलमेट के ही क्रीज के पास खड़े होने के लिए आ गए. लेकिन रोहित ने उन्हें फौरन टोका और हेलमेट के लिए बोला. उन्होंने कहा, 'ऐ भाई हेलमेट पहन. हीरो नहीं बनने का.' इस दौरान एक महीन सी आवाज और सुनाई देती है जिसमें बोला जाता है, 'आप बिना हेलमेट के पास में खड़े नहीं हो सकते.'

अश्विन-कुलदीप के आगे इंग्लैंड ढेर

 

 

सरफराज इंग्लैंड की दूसरी पारी में टॉम हार्टली का एक जबरदस्त कैच लपकते हैं. कुलदीप की गेंद पर इंग्लिश खिलाड़ी बाहर निकलकर हवाई शॉट खेलता है जिसे लॉन्ग ऑन से दौड़कर आते सरफराज डाइव लगाकर लपक लेते हैं.

 

ये भी पढ़ें

Ranchi Test में थर्ड अंपायर के फैसले ने फिर उठाए सवाल, जो रूट को आउट देने पर बवाल, इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में लगा जमघट
IND vs ENG: कुलदीप यादव ने नहीं मानी रोहित शर्मा की बात, फील्डिंग लगाने के दौरान की आनाकानी, खुद प्लान बना किया क्रॉली का शिकार
0 रन पर गिरे 6 विकेट, टी20 मैच में इस गेंदबाज की 7 गेंदों ने बरपाया कहर, पिच पर नाच उठे बल्लेबाज