रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पुरुष टीम इंडिया जहां 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. वहीं महिला टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए एक दो नहीं बल्कि चार धाकड़ महिला खिलाड़ी रेणुका सिंह, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड़ और ऋचा घोष बाहर हैं. बीसीसीआई ने महिला टीम इंडिया का ऐलान करते समय इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह नहीं बताई है. साल 2023 फरवरी माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अब महिला टीम इंडिया जुलाई माह में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए जल्द ही रवाना होने वाली है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बीसीसीआई ने महिला टीम इंडिया का ऐलान किया और रेणुका सिंह, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड़ व ऋचा घोष के बाहर होने की वजह नहीं बताई. उनकी जगह असम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऊमा छेत्री, ऑलराउंडर मिन्नू मणि (सिर्फ टी20 टीम), लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अनुषा बरेड्डी (आंध्र प्रदेश) और राशि कनोजिया (उत्तर प्रदेश) को शामिल किया है. महिला टीम इंडिया की कप्तानी बांग्लादेश दौरे पर जहां हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएंगी. वहीं स्मृति मांधना को उपकप्तान चुना गया है.
कोच का पद है खाली
मई माह में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगने वाले कैंप से ही महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि महिला टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है और ऋषिकेश कानितकर अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं. कानितकर मई में लगने वाले कैंप का भी हिस्सा थे.
टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी महिला टीम
भारतीय महिला टीम बांग्लादेश दौरे पर पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज और इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसका आगाज 9 जुलाई को होने वाले टी20 मैच से होगा. जबकि अंतिम वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरे के सभी मैच बांग्लादेश के मीरपूर स्थित शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारत की महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.
भारत की महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.
महिला टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल :-
09-जुलाई, पहला टी20I, दोपहर 1:30 बजे
11-जुलाई, दूसरा टी20I, दोपहर 1:30 बजे
13-जुलाई, तीसरा टी20I, दोपहर 1:30 बजे
16-जुलाई, पहला वनडे, सुबह 9 बजे
19-जुलाई, दूसरा वनडे, सुबह 9 बजे
22-जुलाई, तीसरा वनडे, सुबह 9 बजे
ये भी पढ़ें :-