कोच गौतम गंभीर की इस बात को सुनकर दहाड़ने लगते हैं भारतीय खिलाड़ी, दिल से निकाल देते हैं सारा डर
Advertisement
Advertisement
यशस्वी जायसवाल ने की गौतम गंभीर की तारीफ
गंभीर की बात से प्लेयर्स का बढ़ता है आत्मविश्वास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने. उनके ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी बदलाव के दौर में टीम इंडिया को संभालते हुए बेहतरीन बनाने की है. जून में भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा तीन दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद टी20 टीम में बड़ा बदलाव हुआ.
बदलाव के इस दौर में गंभीर युवा खिलाड़ियों की कैसे मदद कर रहे हैं, इसका खुलासा यशस्वी जायसवाल ने किया. सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने बताया कि गंभीर हमेशा प्लेयर्स का जोश बढ़ाते रहते हैं. उनकी बातों से आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे उनके मन से हर तरह का डर निकल जाता है. जायसवाल ने कहा कि गंभीर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा-
हां, मैंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान उनसे बात की थी. उन्होंने वाकई में हमारा सपोर्ट करते हुए कहा कि बस मैदान में जाओ और खुलकर खेलो. खेल का आनंद लो और हम तुम्हारे साथ रहेंगे. इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है और हमें बेखौफ होकर खेलने में मदद मिलती है.
दलीप ट्रॉफी में जायसवाल का टारगेट
जायसवाल ने पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली दो मैचों की सीरीज से पहले अपने कौशल को निखारना चाहते हैं. जायसवाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- कुछ बदलाव हुए हैं, बाकी खिलाड़ियों...
Advertisement