IND vs UAE: कुलदीप यादव की फिरकी पर नाचे यूएई के बैटर्स, एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर बरपाया कहर

IND vs UAE: कुलदीप यादव की फिरकी पर नाचे यूएई के बैटर्स, एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर बरपाया कहर
कुलदीप यादव के साथ जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

यूएई की टीम 57 रन पर ढेर हो गई

कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट लिए

Asia cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज कर दिया है. टीम इंडिया यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है. इस बीच भारत के गेंदबाजों ने यूएई के बैटर्स को पूरी तरह अपनी जाल में फंसा लिया. लेकिन जो एक गेंदबाज पूरी तरह छा गया वो कुलदीप यादव रहे. कुलदीप यादव काफी लंबे समय से बेंच पर बैठे थे. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन कुलदीप को जैसे ही एशिया कप के पहले मैच में प्लेइंग 11 में मौका मिला. इस गेंदबाज ने अपना जादू दिखाया.

कुलदीप इसके बाद 14वें ओवर में आए और उन्होंने फिर पहली गेंद पर विकेट ले लिया. ये विकेट हैदर अली का था. हैदर अली ने सैमसन को कैच दे दिया. इस तरह वो सिर्फ 1 रन पर चलते बने और कुलदीप ने अपने खाते में कुल 4 विकेट डाले. इस तरह यूएई की पूरी टीम 14.1 ओवरों में सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई.

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम में संजू सैमसन की एंट्री हुई है. हालांकि अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला. वहीं अगर कुलदीप यादव की बात करें तो कुलदीप के लिए ये प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को वापस लाने में काफी मदद करेगा. इंग्लैंड दौरे पर लगातार बेंच पर बैठने के चलते कुलदीप पूरी तरह पस्त हो गए थे.

IND vs UAE, Asia Cup: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा लगातार 15 मैचों से चला आ रहा सूखा, दुबई के मैदान में सिक्के से दिखाया करिश्मा