भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ धांसू बैटिंग की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने नीरस ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे मुकाबले में रोमांच ला दिया. इन दोनों ने तीन ओवर में 50 रन की विस्फोटक साझेदारी करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान भारतीय कप्तान ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और छक्के बरसाते हुए अपना खाता खोला. उन्होंने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद को निशाने पर लिया और लगातार दो छक्के उड़ाए. खालिद इस सीरीज में पहली बार खेल रहे थे. वे छह महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे तो पांच महीने बाद किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए आए और उनका आगाज अच्छा नहीं रहा.
रोहित को भारत की पहली पारी में दूसरे ओवर में पहली बार गेंद का सामना करने का मौका मिला. खालिद की ओर से फेंकी गई गेंद पर उन्होंने बाहर निकलकर लॉन्ग ऑन के काफी ऊपर से छक्का जड़ दिया. गेंद स्टेडियम में लगे शामियाना पर जाकर गिरी. खालिद ने दूसरी गेंद छोटी लैंथ पर पटकी जिसे भारतीय कप्तान ने बिना किसी परेशानी के पुल शॉट के जरिए डीप स्क्वेयर लेग में बैठे दर्शकों के बीच भेज दिया. इस तरह रोहित ने लगातार दो गेंद में लगातार दो छक्के जड़ दिए. वे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए लगातार दो गेंद में दो छक्के उड़ाए. उनके अलावा तीन बल्लेबाज फॉफी विलियम्स, सचिन तेंदुलकर और उमेश यादव ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो सिक्स के साथ टेस्ट में खाता खोला है.
कैसा रहा है खालिद अहमद का करियर
32 साल के खालिद ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ चट्टोग्राम में टेस्ट खेला था. उसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 14 टेस्ट खेले हैं जिनमें 28 विकेट निकाले हैं. 106 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2018 में इस फॉर्मेट में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें