विराट कोहली के शतक के लिए सिंगल नहीं लेने पर केएल राहुल ने किया खुलासा, बोले- उसने कहा बुरा लगेगा अगर...

विराट कोहली के शतक के लिए सिंगल नहीं लेने पर केएल राहुल ने किया खुलासा, बोले- उसने कहा बुरा लगेगा अगर...
विराट कोहली केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाई. (Getty Images)

Highlights:

विराट कोहली ने छक्का लगाकर 97 गेंद में अपना 48वां वनडे और 78वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया.विराट कोहली के शतक से भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से शिकस्त दी.

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में विराट कोहली ने शतक ठोका और टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिलाई. पुणे में खेले गए मैच में भारत के पूर्व कप्तान ने छक्का लगाकर 97 गेंद में अपना 48वां वनडे और 78वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया. विराट कोहली ने शतक के करीब पहुंचने पर ओवर के बीच में सिंगल नहीं लिए और चौके-छक्के ही लगाए. उन्होंने ओवर्स की आखिरी गेंदों पर सिंगल लिया. इससे कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें आंकड़ों का दीवाना कह रहे हैं. इस पर केएल राहुल ने पूरा मामला बताया है. उन्होंने बताया कि क्यों सिंगल नहीं लिए गए थे.

 

राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि कोहली सिंगल लेना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने सिंगल के लिए मना किया. विराट ने कहा कि अगर सिंगल नहीं लेंगे तो बुरा लगेगा, लोगों को लगेगा कि व्यक्ति कीर्तिमान के लिए खेल रहे. लेकिन मैंने कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं, तुम शतक पूरा करो.'

 

 

किस तरह कोहली के शतक के करीब आने पर सिंगल नहीं लिए गए


भारत को जब जीत के लिए 28 रन चाहिए थे तब कोहली 73 रन के स्कोर पर थे. उन्हें शतक के लिए 27 रन की दरकार थी. इसके बाद केएल राहुल के बल्ले से केवल एक रन निकला बाकी सब कोहली ने बनाए. भारतीय पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने आखिरी बार रन बनाया था. इसके बाद इस ओवर में कोहली ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और आखिरी पर सिंगल लिया. अगला ओवर नसूम अहमद ने फेंका जिसकी पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर एक रन लेने का मौका था लेकिन कोहली और राहुल ने ऐसा नहीं किया. चौथी गेंद पर छक्का आया और फिर से आखिरी गेंद पर एक रन बना.

 

 

सिक्स के साथ कोहली ने पूरा किया शतक


अब भारत को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे और कोहली को शतक के वास्ते भी इतने ही रन की दरकार थी. इस ओवर में पहली और पांचवीं गेंद पर आराम से सिंगल आ सकता था लेकिन नहीं लिया गया. दूसरी और चौथी गेंद पर दो-दो रन लिए गए. फिर आखिरी पर सिंगल लेकर कोहली ने स्ट्राइक अपने पास रखी. भारत को अब दो और कोहली को तीन रन चाहिए थे. नसूम अहमद ने 42वें ओवर के लिए गेंद थामी. पहली गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर थी लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया. अगली गेंद पर आराम से एक रन था लेकिन गेंद के लॉन्ग ऑन तक जाने पर भी कोहली ने सिंगल नहीं लिया. उन्होंने अगली गेंद पर छक्का जड़ा और भारत की जीत और अपना शतक दोनों हासिल किए. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: हार्दिक पंड्या की डरावनी चोट पर रोहित शर्मा को देना पड़ा जवाब, बोले- अब हमें हर दिन...
IND vs BAN: विराट कोहली ने मैच के बाद खोल दिए ड्रेसिंग रूम के गहरे राज़, इन 3 लाइनों में बता दी पूरी सच्चाई
IND vs BAN: विराट कोहली ने शतक ठोकने के बाद क्यों मांगी माफी, कहा-चोरी के लिए दुखी हूं