IND vs ENG: इंग्लैंड को 100 रन से रौंदने के बाद भी रोहित शर्मा को रहा यह मलाल, मैच के बाद जताई निराशा

IND vs ENG: इंग्लैंड को 100 रन से रौंदने के बाद भी रोहित शर्मा को रहा यह मलाल, मैच के बाद जताई निराशा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार 6 मैच जीत चुका है.

Story Highlights:

भारत ने लगातार छठी जीत दर्ज की तो इंग्लिश टीम के नाम पांचवीं हार रही.टीम इंडिया अब सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंच चुकी है. वहीं इंग्लैंड लगभग बाहर हो गया है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड पर 100 रन की जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद खुशी जताई. लेकिन उन्होंने एक मलाल भी जताया. रोहित शर्मा के 87 रन के बूते भारत ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 229 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद मोहम्मद शमी के चार विकेटों के आगे इंग्लैंड 129 रन पर सिमट गया. इस तरह भारत ने लगातार छठी जीत दर्ज की तो इंग्लिश टीम के नाम पांचवीं हार रही. टीम इंडिया अब सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंच चुकी है. वहीं इंग्लैंड लगभग बाहर हो गया है.

रोहित ने इंग्लैंड पर जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि सब कुछ सही रहा लेकिन भारत ने 20-30 रन कम बनाए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम 20-30 रन पीछे थे. नई गेंद चुनौती भरी थी और जैसे मैच आगे बढ़ा गेंद नरम हो गई और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था. हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे. पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं थी. तब आपको बड़ी साझेदारी चाहिए होती है जो कि हमने की. लेकिन हमने फिर विकेट खो दिए. पूरी तस्वीर देखें तो मुझे लगता है कि हमने 30 रन कम बनाए.'

 

बॉलिंग को जमकर सराहा

 

रोहित ने टीम इंडिया की बॉलिंग को लेकर पूछे जाने पर क्या, 'आप रोजाना ऐसा नहीं देखते जब इस तरह के स्कोर को बचाना होता है. हमारे तेज गेंदबाजों ने स्थिति का अच्छे से फायदा उठाया. वहां पर स्विंग थी और बाद में भी हिल रही थी. मुझे लगता है कि भारत के पास बॉलिंग आक्रमण में विविधता है. हमें वहां पर अच्छा संतुलन मिला है. दो बढ़िया स्पिनर हैं और दो अनुभवी सीमर हैं. जब ऐसी बॉलिंग हो तो बल्लेबाजों के लिए अहम हो जाता है कि वह अपना जादू दिखाए.'
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG मैच से कोहली-रोहित का यह वीडियो देख लेंगे फैंस तो मिट जाएंगे सोशल मीडिया के झगड़े!

4 हार से परेशान पाकिस्तानी टीम ने कोलकाता पहुंचकर उड़ाई दावत, ऑनलाइन मंगाए बिरयानी, कबाब और शाही टुकड़ा समेत ये पकवान
लखनऊ में सूरमा बल्लेबाजों के बिगड़े आंकड़े, कोहली से लेकर स्टोक्स और स्मिथ सबका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड हुआ खराब
IND vs ENG : इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को क्यों कराया शांत? ICC के Video से जानें मामला