World Cup 2023 से बाहर हुए श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुआ तगड़ा नुकसान

World Cup 2023 से बाहर हुए श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुआ तगड़ा नुकसान
दसुन शनाका.

Highlights:

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए.चमिका करुणारत्ने ने शनाका की जगह ली है.

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जांघ में चोट लगी थी. इसकी वजह से वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे. चमिका करुणारत्ने को उनकी जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है. वे कवर के तौर पर टीम के साथ थे. अभी यह तय नहीं हुआ है कि दसुन शनाका की जगह श्रीलंका की कप्तानी कौन संभालेगा. माना जा रहा है कि कुसल मेंडिस बाकी के बचे हुए मुकाबलों में टीम की कमान संभालेंगे. उनके पास अभी उपकप्तानी है.  श्रीलंका के लिए यह तगड़ा झटका है. उसे अभी तक टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है. 

 

आईसीसी की तकनीकी समिति ने शनाका की जगह करुणारत्ने को शामिल करने को मंजूरी दे दी है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'शनाका को 10 अक्टूबर को श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में दाएं पैर की जांघ में चोट लगी थी. इसके चलते वह बाहर हो गए. उनकी जगह 23 वनडे का अनुभव रखने वाले करुणारत्ने लेंगे. शनाका को ठीक होने में तीन सप्ताह लगेंगे.' शनाका की जगह आने वाले करुणारत्ने मार्च 2023 के बाद से श्रीलंका की ओर से वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. 

 

 

श्रीलंका को एशिया कप जिता चुके हैं शनाका

 

शनाका 2021 में श्रीलंका के कप्तान बने थे. उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. उसने 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप अपने नाम किया था. इसके साथ ही पिछले महीने उसने एशिया कप में फाइनल में जगह बनाई थी. मगर वर्ल्ड कप में टीम की हालत अच्छी नहीं है. श्रीलंका का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा है. उसने दो मैच खेले और दोनों में उसे शिकस्त मिली. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दिल्ली में 102 रन से मात दी थी तो पाकिस्तान ने हैदराबाद में छह विकेट से पटखनी दी थी. इससे अभी वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. श्रीलंका का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है.

 

श्रीलंका को वर्ल्ड कप में अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने का नुकसान हो रहा है. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा, लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोटिल होकर वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है. ऐसे में टीम की उम्मीदों पर बुरा असर पड़ा है. इन दोनों के न होने से टीम की बॉलिंग अनुभवहीन है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : पाकिस्तान की करारी हार से न्यूजीलैंड भी रो रहा, टीम इंडिया ने जीत से ऐसा क्या कर दिया?
IND vs PAK: गौतम गंभीर के बर्थडे पर टीम इंडिया ने फीका किया बाबर आजम के जन्मदिन का जश्न, खत्म ही नहीं हो रहा पाकिस्तानी कप्तान का दुख
IND vs PAK: बाबर आजम को जन्मदिन से 4 घंटे पहले मिला बड़ा गम, रोहित शर्मा ने ये बात कहकर पाकिस्तानी कप्तान के उड़ाए होश