टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को जारी कर दी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. चुनी गई टीम इंडिया में ज्यादा हैरानीजनक फैसले नहीं हुए हैं लेकिन रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे युवाओं को मौका नहीं मिला है. दोनों रिजर्व प्लेयर्स का हिस्सा हैं. शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के चलते इन दोनों को मौका नहीं मिल सका है. हालांकि गिल और रिंकू के लिए अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं. दोनों अभी भी टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.
बीसीसीआई ने जो 15 सदस्यीय टीम इंडिया भेजी है वह अस्थायी है. इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में शुभमन गिल और रिंकू सिंह के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. ये दोनों रिजर्व में है. अगर चुनी गई टीम इंडिया से किसी प्लेयर को इंजरी होती है या किसी की फॉर्म में गिरावट होती है तो सेलेक्टर्स इनमें से किसी को शामिल कर सकते हैं. इन दोनों के साथ ही आवेश खान और खलील अहमद भी रिजर्व का हिस्सा हैं. इन दोनों को पेस बॉलिंग में किसी तरह के बदलाव के तौर पर रखा है.
गिल-रिंकू का क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन
T20 World Cup की भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढे़ं
T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता? यहां जानिए वजह
Team India squad T20 World Cup 2024: BCCI ने क्यों किया रिंकू सिंह को बाहर, 176 की स्ट्राइक रेट और 89 की औसत फिर भी नहीं मिली जगह, बड़ी वजह आई सामने
India T20 World Cup Schedule: भारत टी20 वर्ल्ड कप में किस दिन और किसके खिलाफ करेगा आगाज? ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल