ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने एक बड़ा दावा किया. हसी का मानना है कि अगर कम उम्र में उन्होंने खेलना शुरू किया होता तो वो सचिन तेंदुलकर से पांच हजार रन अधिक बनाते. हसी ने 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और 302 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्ले से उन्होंने 49 की औसत से 12398 रन बनाए, जिसमें 22 शतक भी शामिल हैं.
मैंने ऐसा कई बार सोचा कि अगर मैं गेम में पहले आया होता तो सचिन तेंदुलकर से पांच हजार रन अधिक बनाता. सबसे ज्यादा एशेज जीत. सबसे ज्यादा मैच जीतता और वर्ल्ड कप भी जीतता. लेकिन ये सब एक सपने की तरह है. मुझे जल्दी मौका मिलना शानदार होता लेकिन जब मुझे चुना गया तो मुझे अपने गेम की पूरी तरह से समझ थी.
सचिन तेंदुलकर ने कितने साल की उम्र में किया डेब्यू ?
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उनको 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल गया था. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे कदम रखने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और शतकों का शतक भी लगाया. सचिन के नाम 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20) में कुल 34357 रन दर्ज हैं और वह भारत के लिए साल 1989 से लेकर 2013 तक क्रिकेट खेले.
माइकल हसी का कैसा रहा करियर ?
माइकल हसी के करियर की बात करें तो उन्होंने 28 साल की उम्र में साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. इसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैचों में 6235 रन दर्ज हैं, इसके अलावा उनके नाम 185 वनडे मैचों में 5442 रन और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 721 रन दर्ज हैं. हसी ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2013 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.