हर्षित राणा को शिवम दुबे के ऊपर क्यों भेजा गया ? अभिषेक शर्मा ने बताया गंभीर का मास्टर प्लान

हर्षित राणा को शिवम दुबे के ऊपर क्यों भेजा गया ? अभिषेक शर्मा ने बताया गंभीर का मास्टर प्लान
गौतम गंभीर और हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा नंबर सात पर बैटिंग करने आए

अभिषेक शर्मा ने हर्षित को लेकत बताया प्लान

मेलबर्न के मैदान में हर्षित राणा ने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से दमखम दिखाया. हालांकि टीम इंडिया को अंत में हार मिली लेकिन हर्षित राणा को जब शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग करने भेजा गया तो सवाल जरूर खड़े हो गए थे. लेकिन हर्षित ने 35 रन की पारी खेलकर आलोचकों को शांत कर दिया. अब हर्षित को ऊपर भेजे जाने पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन के चलते ऐसा किया गया था.

पहली बात तो हर्षित बैटिंग कर लेता है, ये बात मैं अच्छे से जानता हूं क्योंकि वो नेट्स में मेरी गेंद पर सिक्स मारता है. इसलिए प्लान यही था कि हमें लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन बनाना था. इसके चलते हर्षित राणा को शिवम दुबे से ऊपर भेजा गया. मैंने उससे यही बोला कि थोड़ा नॉर्मल खेलते हैं, जिसके चलते हम पार्टनरशिप लगा सके.

हर्षित राणा ने कितने रन बनाए ?

भारत के जब 49 रन पर पांच विकेट गिर गए थे इसके बाद हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच 56 रन की साझेदारी हुई. जिससे टीम इंडिया 100 का स्कोर पार कर सकी और हर्षित राणा 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 35 रन बनाकर चलते बने.

हर्षित राणा को गेंदबाजी में जमकर पड़ी मार

वहीं मैच की बात करें तो अभिषेक ही भारत के इए सबसे अधिक 68 रन बना सके. जबकि बाद में आने वाले शिवम दुबे बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और दो गेंद मे सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई तो ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में चेज हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब तीसरा टी20 दो नवंबर को खेला जाएगा. जबकि गेंदबाजी मे हर्षित की जमकर कुटाई हुई और 2 ओवर के स्पेल में 27 रन लुटाने के बाद उनको एक भी विकेट नहीं मिला.

ऋषभ पंत की टीम 234 पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में जीत की तरफ बढ़ाया कदम