IND vs AUS : आकाशदीप और बुमराह ने बचाया फॉलोऑन, 260 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, 185 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया के सामाने जीत के लिए दो बड़ी चुनौती

IND vs AUS : आकाशदीप और बुमराह ने बचाया फॉलोऑन, 260 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, 185 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया के सामाने जीत के लिए दो बड़ी चुनौती
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में 260 पर सिमटी टीम इंडिया

IND vs AUS : 185 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : बारिश के बीच ऑस्ट्रेलिया की जीत मुश्किल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दी की शुरुआत में ही टीम इंडिया का आखिरी विकेट आकाशदीप के रूप में गिरा और ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में विकेट लेकर भारत की पहली पारी को समाप्त किया. अब पहली पारी में 445 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया 185 रन से आगे है और वह तेजी से खेलकर टीम इंडिया को एक मजबूत टारगेट देगी. इसके बाद उसे भारत के आखिरी दिन 10 विकेट चटकाने होंगे और बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है. अन्यथा गाबा टेस्ट मैच अब बराबरी की समाप्ति की तरफ जाता दिख रहा है. 


260 रन पर सिमटी टीम इंडिया 


टीम इंडिया के चौथे दिन 213 रन पर ही 9 विकेट गिर चुके थे. जबकि भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन के स्कोर तक पहुंचना था. ऐसे में आकशदीप ने बल्ले से उपकप्तान बुमराह के साथ साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को चौथे दिन ही फॉलोऑन से बचा लिया था. लेकिन अंतिम दिन बल्लेबाजी करने आए आकशदीप ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम इंडिया 260 रन पर सिमट गई. 10वें विकेट के लिए बुमराह और आकशदीप के बीच 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. 44 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर आकशदीप और 38 गेंद में एक छक्के से 10 रन बनाकर बुमराह नाबाद रहे.

185 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया 

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (152), स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की मदद से पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 78.5 ओवरों में 260 रन बनाए. जबकि 185 रन से आगे रहने वाली ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द मजबूत स्कोर बनाकर भारत को फिर से बैटिंग के लिए बुलाना चाहेगी. वरना गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..