IND vs AUS: '5-6 मैच को छोड़ दो, टीम इंडिया की बैटिंग खराब है, ये दाग...', एडिलेड में हार के बाद क्‍या-क्‍या बोल गए रोहित शर्मा?

IND vs AUS: '5-6 मैच को छोड़ दो, टीम इंडिया की बैटिंग खराब है, ये दाग...', एडिलेड में हार के बाद क्‍या-क्‍या बोल गए रोहित शर्मा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा टीम इंडिया की बैटिंग से निराश

रोहित शर्मा टीम इंडिया की बैटिंग से निराश

हर कोई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार

रोहित शर्मा ने एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर 5-6 मैचों को छोड़ दे तो टीम की बैटिंग खराब रही. एडिलेड में भी भारतीय बल्‍लेबाजों ने निराश किया. रोहित, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बल्‍लेबाज एडिलेड में सुपर फ्लॉप रहे.

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में भी बल्‍लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. टीम को जब किसी बल्‍लेबाज से एक बड़ी पारी की जरूरत थी, उस वक्‍त कोई क्रीज पर नहीं टिक पाया. पूरी टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई. जिससे टीम ऑस्‍ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का ही टारगेट दे पाई. पैट कमिंस की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इस टारगेट को 3.2 ओवर में बिना नुकसान के हासिल कर लिया.

बैटिेग पर क्‍या बोले रोहित? 

रोहित बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं. उनका कहना है कि वो इस बात से सहमत है कि कुछ मैचों को छोड़कर बल्‍लेबाज अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्‍होंने हार के बाद कहा- 

मैं चिंता की बात नहीं कहूंगा. अगर आप पिछले 5-6 मैच को निकाल दें तो हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, मैं इससे सहमत हूं.

भारतीय कप्‍तान ने कहा- 

ये कोई दाग नहीं है. हम टेस्ट मैच हार गए. हमें अपने बारे में कुछ बातें पता करनी होगी. हम बल्ले और गेंद से क्या करना चाहते हैं. ये अभी भी 1-1 है. इस सीरीज में अभी बहुत कुछ बाकी है. हमें उम्मीद है कि हर कोई चुनौती का सामना करेगा. 

ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्‍ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से जीता था. दोनों के बीच तीसरा टेस्‍ट 14 दिसंबर से ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें

मोहम्‍मद शमी खेलेंगे बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी! एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाज को लेकर दी बड़ी अपडेट

IND vs AUS: टीम इंडिया की इस एक गलती ने ऑस्ट्रेलिया की मौज करा दी, एडिलेड में 3 दिन में गंवाना पड़ा टेस्ट

IND vs AUS: 'ऐसा मत कर तू', यशस्वी जायसवाल रन के लिए नहीं भागे तो शुभमन गिल ने लगाई डांट, एडिलेड टेस्ट में यह क्या हुआ