IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली जैसे ही तीन रन पर जोश हेजलवुड के सामने आउट साइड ऑफ स्टंप पर जाती गेंद को छेड़कर आउट हुए. उसके बाद से सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. चारों तरफ विराट कोहली और उनकी सालों से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट होने की कमजोरी पर फैंस ने अब संन्यास लेने की सलाह दे डाली. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को विराट सलाह दी सचिन तेंदुलकर की सिडनी पारी से सीखने को कहा है.
सिर्फ तीन पर आउट हुए विराट कोहली ?
गाबा के मैदान में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4) व शुभमन गिल (1) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज करने आए विराट कोहली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी भारत को संकट में छोड़कर चले गए. पारी के आठवें ओवर में जोश हेजलवुड ने दूसरी गेंद पर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया और वह आउट साइड ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़कर फिर से आउट हो गए. इस तरह कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में बाहर जाती गेंद पर आउट होने वाले विराट कोहली को अब सुनील गावस्कर ने बड़ी सलाह दी है.
सचिन तेंदुलकर की पारी से सीखो विराट
विराट कोहली को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा,
देखिये उनको सिर्फ अपने हीरो सचिन तेंदुलकर से सीखना चाहिए. जिस तरह से सचिन तेंदुलकर ने ऑफ साइड के खेल पर संयम रखा. सिडनी में 241 रन जब उन्होंने किए थे तो उस पारी के दौरान उन्होंने कवर की दिशा में कोई शॉट नहीं खेला था. जबकि उससे पहले वह कवर की दिशा में खेलकर आउट हो रहे थे. सचिन ने उस पारी के दौरान सारे शॉट सीधे और ऑन साइड की दिशा में खेले थे. ठीक उसी तरह कोहली को अपने मन पर काबू रखना होगा. वह ऑफ स्टंप पर सिर्फ डिफेंड करे और स्कोर करने के बारे नहीं सोचे. कोहली को अपने मजबूत बॉटम हैंड से सीधा या फिर मिड विकेट की तरफ खेलना चाहिए.
पर्थ में कोहली ने जड़ा था शतक
वहीं विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आने से पहले वह भारत में भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जबकि पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने जरूर शतक जमाया. लेकिन शतक के अलावा बाकी तीन पारियों में ऑस्ट्रेलिया में 11 रन ही सबसे अधिक है. इसलिए कोहली को अगर टेस्ट क्रिकेट में फिर से दबदबा बनाना है तो बाहर जाती गेंद से पार पाना होगा.
ये भी पढ़ें:-