इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट गंवाने के बाद नाराज दिखे. स्टोक्स इसलिए नाराज हुए क्योंकि बार बार उनसे यही पूछा जा रहा था कि बुमराह की तीसरे टेस्ट में वापसी हो रही है, इसपर वो क्या कहना चाहते हैं. बुमराह 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला है.
हम बुमराह के लिए प्रैक्टिस करते हैं: स्टोक्स
स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने सोचा था कि इस बार बुमराह के बारे में सवाल नहीं आएंगे. हम अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो हमें पता है कि क्या सामना करना पड़ेगा. हम ट्रेनिंग में इसे लागू करने की कोशिश करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम कोच और साइडआर्म के साथ जितना हो सके, उतना अभ्यास करते हैं. हम अलग अलग गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करते हैं और बार बार अभ्यास करते हैं. लेकिन मैच में आने वाली गेंदबाजी को दोहराना हमेशा मुश्किल होता है."
इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए, स्टोक्स ने यह साफ नहीं किया कि जोफ्रा आर्चर अगले मैच में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा, "यह फैसला हमें देखना होगा कि सबकी स्थिति कैसी है. इस हफ्ते जोफ्रा हमारे साथ हैं, ताकि वह टीम के साथ रहें और अपनी फिटनेस बढ़ाएं. लॉर्ड्स मैच के लिए फिलहाल खिलाड़ियों पर चर्चा हो रही है."
स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम को ना तो जीत के बाद बहुत उत्साहित होना चाहिए और ना ही हार के बाद बहुत निराश. उन्होंने कहा, "हमें शानदार जीत और बुरी हार दोनों मिली हैं. मुझे लगता है कि मैं और मेरी टीम इन उतार-चढ़ाव में संतुलन बनाए रखने में अच्छे हैं. हमें पता था कि यह सीरीज आसान नहीं होगी." लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 19 टेस्ट मैचों में भारत ने सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है.