केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर का बड़ा खुलासा, बताया इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बल्‍लेबाज ने कैसे किया बदलाव?

केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर का बड़ा खुलासा, बताया इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बल्‍लेबाज ने कैसे किया बदलाव?
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 532 रन बनाए.

वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाल बल्‍लेबाज हैं.

केएल राहुल भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने इस सीरीज में दो शतक और दो फिफ्टी समेत कुल 532 रन बनाए. इस सीरीज में वह एक अलग ही रंग में नजर आए. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल ने खुद में काफी बदलाव किया. जिसे लेकर भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को बड़ा खुलासा किया. उनका कहना है कि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए हर बैटिंग ऑर्डर पर खेलने से मिलने वाली तारीफ के वह हकदार हैं.

मैं केएल राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता, क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा.

उन्होंने कहा-

मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे है.

नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में एक मिनट का भी समय बर्बाद नहीं किया था. उन्होंने कहा-

उन्‍होंने बहुत कड़ी मेहनत की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेले. वह तुरंत वापस आ गए थे.

नायर ने कहा-

कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है और उम्मीद है कि हम आज (रविवार) इसे जीत लेंगे और सब कुछ ठीक रहेगा. 

गौतम गंभीर से लड़ने वाले ओवल के पिच क्‍यूरेटर को संजय बांगड़ ने बताया 'मोटा', बोले- रोलर पर बैठे ग्राउंड्समैन के वजन के कारण...