टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को ओवल टेस्ट में जीत के बाद बधाई दी है. मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिला दिलाई. भारत को 6 रन से जीत मिली और ये जीत 5वें दिन मिली. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ.
IND vs ENG: 'कोई भी रोते हुए बिस्तर पर...', बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट गंवाने के बाद लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
कोहली का दिल छू लेने वाला मैसेज
विराट कोहली ने कहा कि, टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह जीत दिलाई है. सिराज का नाम मैं स्पेशल तौर पर लेना चाहूंगा, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं.
सिराज जैसा कोई नहीं
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में कुल 113 गेंदें फेंकी. सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने कुल 185.3 ओवर फेंके और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने कुल 23 विकेट लिए. सिराज की औसत इस दौरान 32.43 की रही. मोहम्मद सिराज के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 70 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं उनकी इकॉनमी इस दौरान 4.02 की रही. सिराज ने सीरीज में 5 विकेट हॉल दो बार लिए.
मैच के बाद क्या बोले सिराज?
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद कहा कि, मैं जब आज सुबह उठा तो मैंने गूगल से फोटो डाउनलोड की थी. ये फोटो विश्वास (Believe) का वॉलपेपर था. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा था कि हम जीत हासिल कर लेंगे.