Ranji Trophy Final: शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड खेल से मुंबई ने विदर्भ पर कसा शिकंजा, पहले दिन गिरे 13 विकेट

Ranji Trophy Final: शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड खेल से मुंबई ने विदर्भ पर कसा शिकंजा, पहले दिन गिरे 13 विकेट
मुंबई की टीम 48वीं बार रणजी ट्रॉफी फाइनल खेल रही है.

Highlights:

मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने कमाल की फिफ्टी लगाई.

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल में नाकाम रहे.

41 बार की विजेता मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 फाइनल के पहले दिन विदर्भ पर दबदबा कायम कर लिया. शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड खेल से उसने 13 विकेटों वाले दिन स्थिति मजबूत की. शार्दुल ने 69 गेंद में 75 रन बनाकर मुंबई को 224 रन तक पहुंचाया. इसके बाद धवल कुलकर्णी के साथ मिलकर उन्होंने विदर्भ के तीन विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा दिए. इनमें से शार्दुल ने ध्रुव शौरी (0) का विकेट लिया. दो बार की चैंपियन टीम अभी 193 रन से पीछे है और उसके पास सात विकेट बचे हैं. दिन का खेल खत्म होने पर अथर्व ताइडे 21 और नाइट वॉचमैन आदित्य ठाकरे नाबाद थे.

 

मुंबई vs विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल स्कोर

 

धवल करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इसमें अपनी स्विंग की काबिलियत दिखाई और अमन मोखाडे (8) और करुण नैयर (0) के विकेट लिए. दोनों ही विकेट कीपर हार्दिक तमोरे के हाथों लपके गए. ऐसे में विदर्भ को दूसरे दिन वापसी के लिए पुरजोर कोशिश करनी होगी.

 

 

मुंबई का मिडिल ऑर्डर नाकाम

 

इससे पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की हालत एक बार फिर से खराब हो गई. कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे सितारे नहीं चले. दोनों सात-सात रन बना सके. मिडिल ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज भी नाकाम रहे. इससे टीम बिना नुकसान के 81 रन से छह विकेट पर 111 के स्कोर पर आ गई. लग रहा था कि विदर्भ के सामने मुंबई जल्दी ही सिमट जाएगा. लेकिन एक बार फिर से निचले क्रम के बल्लेबाज संकटमोचक बने. इसमें शार्दुल का अहम रोल रहा. उन्होंने आखिरी चार विकेट के लिए 113 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

 

 

शार्दुल ने दिया सहारा

 

शार्दुल ने लगातार दूसरे मुकाबले में 50 प्लस स्कोर बनाया. उन्होंने सेमीफाइनल में भी शतक लगाया था और मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के उड़ाए. उनके बाद पृथ्वी शॉ 46 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनकी पारी में पांच चौके आए. विदर्भ की तरफ से हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए. उमेश यादव को दो कामयाबी मिली. 

 

ये भी पढे़ं

राहुल द्रविड़ ने छक्के उड़ाने पर बांधे तारीफों के पुल, रोहित शर्मा हो गए शर्म से लाल, गर्दन झुकाए टुकुर-टुकुर सुनते रहे, देखिए Video
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर हुआ दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे निकाला उसे मिला मौका
बड़ी खबर: ऋषभ पंत IPL 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से फिट, भारतीय स्‍टार को मिल गया फिटनेस सर्टिफिकेट